रोहनप्रीत सिंह की जीवनी (Rohanpreet Singh Biography in Hindi)

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी? मैं आशा करता हूँ की आप सभी अछे ही होंगे। आज हम आप को रोहनप्रीत सिंह की जीवनी (Rohanpreet Singh Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

रोहनप्रीत सिंह की जीवनी (Rohanpreet Singh Biography in Hindi) (1)
रोहनप्रीत सिंह की जीवनी (Rohanpreet Singh Biography in Hindi)
Contents show

रोहनप्रीत सिंह की जीवनी (Rohanpreet Singh Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)रोहनप्रीत सिंह
जन्म तिथि (Birth date)1 दिसंबर, 1994
उम्र (Age)28 साल
जन्म स्थान (Birth Place)पटिआला, पंजाब
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)पटिआला, पंजाब
धर्म (Religion)सिख
जाति (Caste)पंजाबी
राशि (Zodiac Sign)धनु
कद (Height)5 फूट 10 इंच
वजन (Weight)70 kg
आखों का रंग (Eye Color)काला
बालों का रंग (Hair Color)काला
पेशा (Profession)गायक एवं अभिनेता
शुरुआत (Debut )टीवी (प्रतियोगी): सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (2007)
गीत: बैंग गैंग (2017)
पत्नी /गर्लफ्रेंड (Wife /Girlfriendमेहरनिगोरी रुस्तम, ताजिकिस्तान गायक (अफवाह)
नेहा कक्कर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख ( Marriage Date)24 अक्टूबर 2020

रोहनप्रीत सिंह की शिक्षा एवं शुरूआती जीवन

रोहनप्रीत का जन्म 1 दिसंबर 1994 को पंजाब के पटियाला शहर में हुआ था.इनकी शुरआती शिक्षा पटिआला के श्रीगुरु हरक्रिशन पब्लिक स्कूल से प्राप्त की।

रोहनप्रीत को बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक था जब ये तीन साल के हुए तब से ही गायकी का अभ्यास शुरू कर दिया था। इन्होने अपनी गायकी को ओर ज्यादा निखारने के लिए गुरमुख सिंह सेहगल से गायकी की ट्रेनिंग ली थी।

रोहनप्रीत सिंह का पारिवारिक जीवन

रोहनप्रीत सिंह का नाम पंजाब में स्थित पटिआला के एक मिडिलक्लास फॅमिली में हुआ। रोहनप्रीत सिंह के पिता एक स्पोर्ट्सपर्सन एवं पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में एम्प्ल्यी है और रोहन की माता दलजीत कौर एक गृहणी महिला हैं। रोहन की 2 बहने है। हालही में इनके परिवार में एक और मेम्बर जुड़ गया है और वह है उनकी पत्नी नेहा कक्कड़।

रोहनप्रीत सिंह का परिवार

पिता का नाम (Father’s Name)गुरिंदर पाल सिंह
माता का नाम (Mother’s Name)दलजीत कौर
बहन का नाम (Sister’s Name)अमनप्रीत कौर एवं रश्मिंदर कौर
भाई का नाम (Brother’s Name)नहीं है
पत्नी का नाम (Wife’s Name)नेहा कक्कड़

रोहनप्रीत सिंह करियर

रोहनप्रीत सिंह के परिवार में उनके अंकल म्यूजिक इंडस्ट्री से थे जो की एक बेहतरीन गायक एवं म्यूजिक कम्पोसर थे इस चीज का फायदा रोहनप्रीत को मिला।

अपने अंकल के कहने पर रोहनप्रीत साल 2007 में मुंबई आ गये जहाँ पर इन्होने सा रे गा मा पा शो में हिस्सा लिया हालाँकि ये शो को तो नहीं जीत पाये लेकिन लोगो को उनकी आवाज बहुत पसंद आयी।

साल 2018 में रोहनप्रीत ने कलर चैनल पर आयोजित हो रहे शो ” राइजिंग स्टार 2 ” में हिस्सा लिया हालाँकि यहाँ भी वे जीत हासिल नहीं कर पाए और दूसरे नंबर पर ही रह कर संतोष करना पड़ा।

रोहनप्रीत लोगो की नजरो में तब आये जब उन्होंने अपना एक सोलो गाना रिलीज़ किया इस गाने का नाम था ‘बैंग बैंग सोंग’.और इसी गाने की वजह से लोगो बीच छा गए।

रोहनप्रीत ने तकलीफ (2018),ऐंकन कलियां (2019)सोनी लगदी जैसे गाने भी गाये है।

रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की प्रेम कहानी

रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कर की लव मैरिज हुयी है दोनों एक दूसरे को शादी से पहले जानते थे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और ये प्यार शादी पर जाके ख़तम हुआ आईये जानते है दोनों की पहली मुलाकात के बारे में।

रोहनप्रीत ने एक इंटरव्यू में बताया था की उनकी नेहा कक्कर से पहले मुलाकात इन दोनों के पहले संगीत गाने नेहू दा व्याह की शूटिंग के दौरान हुयी थी। रोहनप्रीत के मुताबित जो गाना नेहा कक्कर ने लिखा था जिसका नाम नेहू दा व्याह वो हकीकत में बदल जायेगा इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था।

नेहा कक्कर रोहनप्रीत से पहली मुलाकात में ही आकर्षित हो गयी थी क्योकि रोहनप्रीत का व्यवहार सब लोगो के साथ बहुत अच्छा था जिन जिन लोगो के साथ गाने की शूटिंग कर रहे थे।

रोहनप्रीत ने आगे बताया की नेहा कक्कर इतनी बड़ी कलाकार होने के बाबजूद भी उनका व्यवहार बहुत ही सामान्य था जो रोहनप्रीत को बहुत पसंद आया रोहनप्रीत को नेहा से पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था क्योकि रोहन के अनुसार नेहा इतनी बड़ी कलाकार होने के बाद भी बहुत अलग है जितने भी बड़े कलाकारों से रोहन अभी तक मिले है उन सब में सबसे ज्यादा नेहा ने उन्हें इम्प्रेस किया था।

पहली मुलाकात के बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया और कुछ महीनो के बाद रोहनप्रीत ने हिम्मत दिखा कर नेहा को शादी के प्रोपोज़ कर दिया और नेहा ने भी रोहन से शादी के लिए हां कर दी जिसमे दोनों परिवारों की सहमति भी शामिल थी।

रोहनप्रीत सिंह की सोंग्स लिस्ट

सालगानो के नाम
2018तकलीफ 
2018पहली मुलाकात
2019ऐंकन कलियां 
2019हेल्लो हाय
2020वाह वाह जट्टा
2020सोनी लगदी
2020ऐडा ही सोहणी
2020नेहु दा व्याह
2021कद तेन्नु में दस्सा

रोहनप्रीत सिंह का लुक

कद (Height)5 फूट 10 इंच
वजन (Weight)70 kg
चेस्ट (Chest Size)40
बाइसेप्स (Biceps Size)13
वेस्ट (Waist Size)30
स्किल का रंग (Skin Color)फेयर
आखों का रंग (Eye Color)काला
बालों का रंग (Hair Color)काला

रोहनप्रीत सिंह कि पसंद और नापसंद

पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)सनी देओल, ज़ायेद खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)अलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा गाना (Favourite Song)रबी शेरगिल द्वारा गाया ‘तेरे बिन सानु सोनिया’
पसंदीदा गायक (Favourite Singer)दिलजीत दोसांझ एवं नुसरत फ़तेह अली खान
पसंदीदा खाना (Favourite Food)दाल फ्राई, बटर चिकन,काजू बर्फी, पिज़्ज़ा
पसंदीदा रंग (Favourite Color)सफेद, पीला
पसंदीदा फिल्म (Favourite Film)अपने
पसंदीदा खेल (Favourite Sports)क्रिकेट
पसंदीदा खिलाडी (Favourite Player)रोहित शर्मा
पसंदीदा जगह (Favourite Place)दुबई, गोवा

रोहनप्रीत सिंह की नेट वर्थ

रोहनप्रीत सिंह की नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर है. हालांकि इनकी साल भर की कमाई अभी निर्धारित नहीं हुई है। लेकिन उन्हें सन 2019 में काफी कमाई की है।

Also Read:

रोहनप्रीत सिंह की जीवनी – FAQs

रोहनप्रीत सिंह कौन है?

रोहनप्रीत सिंह पंजाबी सिंगर एवं एक्टर है।

रोहनप्रीत सिंह की उम्र क्या है?

रोहनप्रीत सिंह की उम्र 28 साल (साल 2023 में ) है।

रोहनप्रीत सिंह का किस गाने के साथ अपना डेब्यू किया था?

रोहनप्रीत सिंह ”तकलीफ” गाने के साथ अपना डेब्यू किया था।

रोहनप्रीत सिंह की वाइफ कौन है?

रोहनप्रीत सिंह की वाइफ भारतीय गायक नेहा कक्कर है।

रोहनप्रीत सिंह क्या करते हैं?

रोहनप्रीत सिंह एक फेमस गायक है।

रोहनप्रीत सिंह शादी की तारीख क्या है?

रोहनप्रीत सिंह शादी की तारीख 24 अक्टूबर 2020 है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आज हमने रोहनप्रीत सिंह की जीवनी (Rohanpreet Singh Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना हैं और मैं आशा करता हूँ कि आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप के लिए हेल्पफुल भी होगा।

यदि आप को यह लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी जरुर से शेयर करें, धन्यवाद।

सुधांशु HindiQueries के संस्थापक और सह-संस्थापक हैं। वह पेशे से एक वेब डिज़ाइनर हैं और साथ ही एक उत्साही ब्लॉगर भी हैं जो हमेशा ही आपको सरल शब्दों में बेहतर जानकारी प्रदान करने के प्रयास में रहते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment