पुष्प की अभिलाषा कविता अर्थ सहित | Pushp Ki Abhilasha Poem in Hindi

Phool ki abhilasha, Pushp ki abhilasha in hindi, Pushp ki abhilasha poem, Pushp ki abhilasha poet, Pushp ki abhilasha question answer, Pushp ki abhilasha summary, पुष्प की अभिलाषा कविता अर्थ सहित pdf, पुष्प की अभिलाषा कविता का प्रश्न उत्तर, पुष्प की अभिलाषा कविता का सारांश, पुष्प की अभिलाषा किसकी रचना है, माखनलाल चतुर्वेदी की कविता पुष्प की अभिलाषा, चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं

पुष्प की अभिलाषा कविता अर्थ सहित | Pushp Ki Abhilasha Poem in Hindi
पुष्प की अभिलाषा कविता अर्थ सहित | Pushp Ki Abhilasha Poem in Hindi

पुष्प की अभिलाषा कविता अर्थ सहित (Pushp Ki Abhilasha Poem in Hindi)

चाह नहीं, मैं सुरबाला के
गहनों में गूंथा जाऊं।
चाह नहीं प्रेमी-माला में बिंध
प्यारी को ललचाऊं।।

अर्थ– प्रस्तुत पंक्तियों में पुष्प अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहता है कि न मुझे देवी-देवताओं के आभूषणों में बंधने की इच्छा है और न ही वरमाला में पिरोकर दुल्हन को लुभाने की।

यह भी पढ़े – कुमार विश्वास की कविताएं

चाह नहीं सम्राटों के शव पर
हे हरि डाला जाऊं।
चाह नहीं देवों के सिर पर
चढूं भाग्य पर इठलाऊं।।

अर्थ इन पंक्तियों में पुष्प अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहता है कि हे भगवन! मैं राजाओं के शवों पर फेंके जाने की इच्छा नहीं रखता, न ही मैं देवताओं के सिर पर चढ़कर अपने भाग्य का बखान करना चाहता हूं।

यह भी पढ़े – मम्मी की रोटी गोल गोल कविता

मुझे तोड़ लेना बनमाली,
उस पथ पर देना तुम फेंक।
मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने,
जिस पथ पर जावें वीर अनेक।।

अर्थ पुष्प अपनी देशभक्ति की भावना व्यक्त करते हुए वन के माली से कहता है, हे वन के माली! तुम मुझे तोड़कर उस रास्ते में फेंक देते हो जिससे कई वीर सैनिक अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने के लिए गुजरते हैं।

यह भी पढ़े – लालाजी ने केला खाया कविता

(कवि – माखनलाल चतुर्वेदी)

मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप लोगों को पुष्प की अभिलाषा कविता अर्थ सहित (Pushp Ki Abhilasha Poem in Hindi) से जुड़ी सभी जानकरियों के बारें में भी पता चल गया होगा। यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स लिखकर जरूर बतायें। साथ ही इस लेख को दूसरों के जरूर share करें जो लोग पुष्प की अभिलाषा कविता अर्थ सहित जानना चाहतें हैं, ताकि सबको इसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद!

रोहित HindiQueries के संस्थापक और सह-संस्थापक हैं। वह पेशे से एक वेब डेवलपर, प्रोग्रामर और ब्लॉगर हैं। उन्हें ब्लॉग लिखना और अपने विचारों और ज्ञान को अन्य लोगों के साथ साझा करना पसंद है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment