Application in Hindi Format: अनुरोध व प्रार्थना पत्र लेखन हिंदी में

Application in Hindi : हमें अक्सर प्रार्थना और अनुरोध पत्र लिखने की आवश्यकता होती है। बहुत से लोग हैं जो आवेदन पत्र को ठीक से नहीं लिख पा रहे हैं, याद रखें कि जब अनुरोध पत्र ठीक से लिखा जाएगा, तभी सामने वाला व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा और सकारात्मक कदम उठाएगा। यदि आप Genuine तरीके से अपने Social Platforms पर Followers को बढ़ाना चाहते है तो अभी Igtools Application को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।

यदि आप भी हिंदी में प्रार्थना पत्र (Application) कैसे लिखे के बारे में जानना चाहतें हैं। तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें इस लेख में हमने प्रार्थना पत्र (Application in Hindi) कैसे लिखा जाता है, से जुड़ी सारी जानकारियाँ देने की कोशिश की है।

इसे भी जानें : बैंक से पैसे कैसे कमाए

अनुरोध पत्र क्या है? (Application in Hindi)

जब आप किसी विषय पर उस विषय से संबंधित विभाग से जुड़े व्यक्ति या संस्था के पत्र द्वारा अनुरोध करते हैं, तो उस पत्र को अनुरोध पत्र/आवेदन कहा जाता है। हम अनुरोध पत्र को आवेदन पत्र (Application) भी कहते हैं।

अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को, महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक को, बैंक के शाखा प्रबंधक को बैंक में खाता खुलवाने की सूचना देना, थाने के थाना प्रभारी को, किसी भी विवाद की सूचना गांव को देना ग्राम प्रधान या प्रखंड स्तर पर बीडीओ से यह अपेक्षा की जाती है कि हम इसकी किसी भी शिकायत के लिए या ऐसे अन्य अवसरों पर आवासीय और आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक आवेदन पत्र लिखें।

आवेदन पत्र (Application) क्यों लिखते हैं?

आवेदन हम अपनी किसी भी मांग / प्रार्थना को स्वीकार करने और उसकी पूर्ति के लिए अनुरोध करने के लिए लिखते हैं। दैनिक जीवन में हमें अपने कार्यों के निष्पादन के लिए कई सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों से अनुरोध और सिफारिशें करनी पड़ती हैं। वहीं निजी संस्थानों में अपने वरिष्ठ सहयोगियों को संबोधित करते हुए आपको उन तक पहुंचना होगा। इन कार्यों को ध्यान में रखते हुए हम जो पत्र लिखते हैं उसे एप्लिकेशन (Application) कहते हैं।

Application को हिंदी में लिखने का format (How To Write Application In Hindi)

सेवा मे,
_______(यहां पर जिस अधिकारी के लिए लिख रहे हैं उसका पद या नाम, उदाहरण: प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या )
_______(यहां पर संस्था का नाम , उदाहरण : शिब्ली नेशनल कॉलेज)
________(संस्था जिस जगह पर है उसका नाम, उदाहरण: पाण्डेयपुर, आजमगढ़)

विषय: (विषय के आगे जिस विषय पर आप application लिख रहे हैं, वह लिखें)

महोदय/महोदया, (पुरुष हैं तो महोदय का प्रयोग करें, स्त्री हैं तो महोदया का प्रयोग होगा)
(यहां पर अपना कारण लिखें, पांच से छह पंक्तियों में)

आपका विश्वासपात्र
नाम: (अपना नाम लिखें)
रोल नंबर:-
कक्षा:-
दिनांक:-

नीचे दी गयी तस्वीर में दिखाया गया है की किस तरह आप अपने प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए आवेदन पत्र (Application for leave in Hindi) लिख सकते हैं। 

Application in Hindi Format
Leave Application in Hindi

इन बातों का रखें खास ख्याल

  1. जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं कि सभी रेखाएँ बाईं ओर से एक सीधी रेखा में लिखी गई हैं, याद रखें यह लिखने का सही तरीका है। यह एप्लिकेशन को और अधिक सुंदर बनाता है और पाठक भी इससे प्रभावित होता है।
  2. आवेदन पत्र हमेशा साफ-सुथरी हस्तलिखित में लिखें।
  3. शब्दों के बीच उचित दूरी बनाए रखें, इससे पाठक को आसानी होगी और आपका काम भी साफ नजर आएगा।
  4. अगर आप किसी समस्या पर पत्र लिख रहे हैं तो आपकी समस्या जायज होनी चाहिए।
  5. आवेदन हमेशा कम शब्दों में लिखा जाता है, इसे आप 3 से 4 पंक्तियों में लिख सकते हैं।

अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को लिखा गया पत्र (Leave Application in Hindi)

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
जी. पी. जौनपुर,
 (जौनपुर)

विषय: अस्वास्थ्य होने के कारण, अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं रोहित यादव आपके विद्यालय के कक्षा 10 भाग A का छात्र हूँ , मैं कल रात से बुखार से ग्रसित हूँ, अतः विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
कल चिकित्सक को जांच कराने पर पता चला की मुझे अभी दो दिनों तक घर पर आराम करना होगा।
कृपया मुझे 2 दिनों का अवकाश(19-7-20 से लेकर 21-7-20) प्रदान करें। मैं स्कूल लौटते ही छूटी हुई पढ़ाई दोस्तों की मदद से जल्द से जल्द पूर्ण कर लूँगा।

आपका विश्वासी छात्र
नाम –
कक्षा –
अनुक्रमांक –
दिनांक –

ऑनलाइन कक्षा में उपस्ठित न हो पाने पर कॉलेज को अनुरोध पत्र  

सेवा में
श्रीमान कोऑर्डिनेटर
जी. पी. जौनपुर,
 (जौनपुर)

विषय: ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित न हो पाने पर

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं रोहित यादव आपकी कक्षा का क्षात्र हूँ, अचानक से तबियत खराब हो जाने पर मैं कल की ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो सका, जिसके कारण मुझे अगले ऑनलाइन टेस्ट में उपस्थिति होने के लिए रोक दिया गया है, मैं क्षमा प्रार्थी हूँ की मैं बिना पहले से सूचना किये अनुपस्थित रहा।

मैं ऐसी गलती दोबारा न दोहराने का वादा करता हूँ, मैंने अपने दोस्त प्रज्ज्वल और राहुल कुशवाहा की मदद से अपना छूटा हुआ पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया है, कृपया मुझे ऑनलाइन टेस्ट में बैठने की अनुमति दें। आपकी महान दया होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
रोहित यादव
रोल नंबर: ……..
कक्षा: डिप्लोमा (थर्ड इयर)

स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए आवेदन पत्र (Application in Hindi For Teaching Job)

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य
सर्वोदय पब्लिक स्कूल
हरबंसपुर, आजमगढ़

विषय: टीचर जॉब के लिए आवेदन।

महोदय
मेरा नाम रोहित यादव है। मैंने कल ही अखबार में आपके विद्यालय का विज्ञापन पढ़ा जोकि शिक्षक भर्ती के लिए था। मैंने अंग्रेजी में फर्स्ट डिवीज़न से M.A पास किया है, मुझे अंग्रेजी पढ़ना काफी पसंद है। यह मेरा सौभाग्य होगा की मैं आपके विद्यालय में पढ़ा सकूं।
मैंने अपने बारे में जानकारी और ज़रूरी दस्तावेज़ इस आवेदन पत्र के साथ लगा दिए हैं।
अतः सब कुछ अगर आपके अनुकूल हो तो मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाएँ, मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

एक समाजसुधारक
रोहित यादव
ईमेल: rohit……935@gmail.com

ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को अनुरोध पत्र (Application in Hindi For Transfer Certificate)

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य
सर्वोदय पब्लिक स्कूल
हरबंसपुर, आजमगढ़

विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रोहित यादव इस वक़्त आपके विद्यालय के कक्षा 8 का छात्र हूँ, आपको बताना चाहता हूँ की मेरे पिता जी का कानपुर में ट्रांसफर हो गया है, हमें पूरे परिवार संग कानपुर में शिफ्ट होना पड़ेगा। इस कारणवश मैं आगे की पढाई इस विद्यालय से जारी रखने में असमर्थ हूँ। दूसरे विद्यालय में दाखिला लेने के लिए मुझे ट्रांफर सर्टिफिकेट(TC) की आवस्यकता पड़ेगी।
अतः कृपया मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट अगले हफ्ते तक प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका सदैव ही ऋणी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
रोहित यादव
रोल नंबर: 12
कक्षा: 7
दिनांक: 19-07-20

Final Words

तो दोस्तों ये थे कुछ सबसे ज्यादा जरुररत पढने वाले अनुरोध पत्र क्या है? (Application in Hindi), यदि आपका application नीचे नहीं मिलता है तो हमें comment box में comment करके बताये हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।

इस post को अपने दोस्तों, Facebook, WhatsApp में share करे ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके, धन्यवाद।

अन्य जानकारियाँ

रोहित HindiQueries के संस्थापक और सह-संस्थापक हैं। वह पेशे से एक वेब डेवलपर, प्रोग्रामर और ब्लॉगर हैं। उन्हें ब्लॉग लिखना और अपने विचारों और ज्ञान को अन्य लोगों के साथ साझा करना पसंद है।

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Application in Hindi Format: अनुरोध व प्रार्थना पत्र लेखन हिंदी में”

Leave a Comment