विजय देवरकोंडा ने चप्पल पहनकर किया भोजपुरी एक्ट्रेस संग डांस, विडियो हुआ वायरल

विजय देवरकोंडा ने चप्पल पहनकर किया भोजपुरी एक्ट्रेस संग डांस

Vijay Deverakonda Viral Dance Video: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म लाइगर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. लाइगर (Liger) में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey) लीड रोल में हैं. लाइगर को रिलीज होने में अभी वक्त है, उससे पहले फिल्म के लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग ‘आफत’ (Aafat) ने धूम मचा दी है. इधर सॉन्ग रिलीज हुआ और उधर विजय देवरकोंडा और भोजपुरी एक्ट्रेस का डांस वायरल हो गया।

विजय देवरकोंडा वायरल डांस वीडियो

लाइगर मूवी के लेटेस्ट सॉन्ग ‘आफत’ के रिलीज होने के बाद से ही सबको उम्मीद थी कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का डांस देखने को मिलेगा. पर ऐसा नहीं हुआ. अनन्या के बजाये विजय देवरकोंडा भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी के साथ थिरकते दिखे. शिल्पी राघवानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पी राघवानी आफत गाने पर अपने जबरदस्त मूव्स दिखाती दिख रही हैं.

वीडियो में शिल्पी राघवानी और विजय देवरकोंडा दोनों ही आफत गाने के हुक स्टेप करते दिख रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस और साउथ स्टार की केमिस्ट्री देख कर फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. किसी ने दोनों के डांस को शानदार कहा, तो किसी ने मस्त बताया. वीडियो में एक ओर जहां विजय देवरकोंडा कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. वहीं शिल्पी राघवानी स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं. 

विजय देवरकोंडा ने चप्पल पहनकर डांस

ऐसा लगता है कि विजय देवरकोंडा को महंगे-महंगे शूज की जगह चप्पल पहनना ज्यादा पसंद है. इसलिये ट्रेलर इवेंट हो या फिर मुंबई लोकल में फिल्म का प्रमोशन. विजय देवरकोंडा हर जगह चप्पल पहने दिखते हैं. यहां तक कि अब तो उन्होंने चप्पल में ही भोजपुरी एक्ट्रेस संग डांस भी कर डाला. वैसे क्या फर्क पड़ता है कि विजय देवरकोंडा चप्पल पहने या जूते. लड़कियां तो उनकी हर अदा पर फिदा रहती हैं. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म  25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

Leave a Comment

x
10 Facts You Didn’t Know About Mandy Rose (Wrestler) 10 Facts You Didn’t Know About Kehlani (Singer) 10 Facts You Didn’t Know About Jenna Ortega (Actress) 10 Facts You Didn’t Know About Emily Blunt (Actress) 10 Facts You Didn’t Know About Maria Telkes