नमस्कार दोस्तों HindiQueries में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम “Application For Leave in Hindi” अर्थात छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते है? इसके बारे में जानेंगे।
यदि आपको किसी भी विषय के लिए छुट्टी चाहिए तो इस लेख में आप को वह मिल जायेगा और यदि नहीं मिलता तो आप इस लायक हो जायेंगे की निचे दिए फॉर्मेट को फॉलो करके खुद से अपने लिए एप्लीकेशन लिख पाएंगे है। यह सभी application हिंदी में है। और सरल भाषा का उपयोग किया गया है। तो चलिए शुरू करते है…
Application For Leave in Hindi
1. Fever (बुखार/ज्वर ) होने पर Principal को Leave Application
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
जी. पी. जौनपुर,
(जौनपुर)
विषय :- ज्वर होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10वीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं पिछले 3 दिनों से ज्वर से पीड़ित था। मुझे अत्यधिक ज्वर हो गया था जिसके लिए डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी।
इसीलिए मैं दिनांक 25/08/2022 से 27/08 /2022 तक 3 दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ रहा।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरी 3 दिनों की छुट्टी को स्वीकार कर लें। इसके लिए मैं सदा आपका सदैव आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र
नाम – _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
कक्षा – _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
अनुक्रमांक – _ _ _ _ _ _ _ _
दिनांक – _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
आप इस प्रार्थना पत्र (application) का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक (Date) ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Also Read:
2. Application For Leave -भाई की शादी होने पर company /office से छुट्टी के लिए।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (जमशेदपुर),
विषय :- भाई की शादी होने पर 7 दिनों की छुट्टी हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (रोहित यादव) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। हर्षितपूर्वक आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे छोटे भाई की शादी निश्चित हो गयी है जो इसी महीने के 10 तारीख को है। बड़ा भाई होने के नाते मुझे शादी की सभी जिम्मेवारी मिली है, इसीलिए मुझे 7 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है।
अतः मुझे 5/5/2022 से 11/5 /2022 तक 7 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
रोहित यादव
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक – _ _ _ _ _ _ _ _ _
3. एक दिन absent होने पर स्कूल/कॉलेज /office में Application For Leave
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
जी. पी. जौनपुर,
(जौनपुर)
विषय :- नए घर की उद्घाटन पर जाने हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे चाचाजी ने नया घर धनबाद में बनाया है जिसकी गृहप्रवेश की पूजा कल रखी गई थी। सभी परिवार वालों के कहने पर मुझे भी जाना पड़ा। इसीलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 1 दिन की छुट्टी माफ़ कर दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र
नाम – _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
कक्षा – _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
अनुक्रमांक – _ _ _ _ _ _ _ _
दिनांक – _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
Note – यदि आप college या office में काम करते हैं तो उस कंपनी का नाम लिखे और अपना पोस्ट/अवधी नीचे लिखे।
4. 30 दिनों की छुट्टी/लम्बी छुट्टी के लिए Application For Leave
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (जमशेदपुर),
विषय :- 30 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (रोहित यादव) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। कल सड़कदुर्घटना में मेरे पिताजी का पैर टूट गया है ,उनकी हालत अभी ठीक है लेकिन डॉक्टर ने घर के 1 सदस्य को 30 दिनों तक अस्पताल में रहने को कहा है। जिसमे से महिलाये नहीं रूक सकती। इसीलिए मुझे ही रुकना होगा। और पिताजी की भी ख्वाहिश है कि मैं ही उनका देख -भाल करूँ।
इसीलिए मुझे 30 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 6/5/2022 से 4/6/2022 तक 30 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
रोहित यादव
जूनियर इंजीनियर
दिनांक – _ _ _ _ _ _ _ _ _
Final Words
तो दोस्तों ये थे कुछ सबसे ज्यादा जरुररत पढने वाले छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Application For Leave in Hindi), यदि आपका application नीचे नहीं मिलता है तो हमें comment box में comment करके बताये हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।
इस लेख को अपने दोस्तों, Facebook, WhatsApp में share करे ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके, धन्यवाद।
इस लेख को शेयर करने के लिए धन्यवाद। अद्भुत लेख।
धन्यवाद!
I visited your blog and got some informative articles. Good work I want to appreciate you keep writing such useful and informative articles.Thanks for writing Keep it up