Image - Social Media

राजू श्रीवास्तव की फनी शायरी, चुटकुले और मशहूर पंक्तियां

Image - Social Media 

जो हंसे उसका घर बसे और जिसका घर बसे तो पूछों क्या कभी हंसे?

Image - Social Media 

इस मतलबी दुनिया में, एक पान वाला ही है, जो पूछ कर चुना लगाता है

Image - Social Media 

जिंदगी का मूलमंत्र यही है, ऐसा काम करो कि लोग कहें भाई तू रहने दे

Image - Social Media 

अपने ससुर जी की दुलारी हूँ मैं, अपने HUBBY की भी प्यारी हूँ मैं, फिलहाल तो ये सब सपना है, क्यों की अभी तक कुवारी हूँ मैं

Image - Social Media 

जागते रहो, मेरे भरोसे न रहो राजू श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार बिल्डिंग में रहने वाले सारे लोगों ने तय किया कि गार्ड को नौकरी से निकाल देंगे क्योंकि वो जागते रहो तो बोलता था, लेकिन आगे धीरे से बोलता, मेरे भरोसे न रहो।

Image - Social Media 

ऐ यादव, संकठा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूटा या बाजू वाला ये पंक्ति राजू श्रीवास्तव की काफी पॉपुलर हुई।

Image - Social Media 

एक बार राजू श्रीवास्तव कपिल शर्मा के शो में गए थे. वहां उन्होंने कैटरीना का नाम सावित्री होता तो क्या होता कहा पर एक जॉक्स बोला. लोगों को इस पर काफी हंसी आई, डायलॉग था अगर कैटरीना का नाम सावित्री देवी, आलिया भट्ट का नाम सत्यवती, कपिल का नाम रमाशंकर, सिद्धू का नाम अयोध्या प्रसाद होता तो कैसा होता? तो क्या ये लोग इतना पॉपुलर हो पाते? इस लाइन पर सब हंसी के ठहाके मारते थके नहीं 

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय 

NEXT