उर्फी जावेद के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 में हुआ था।  जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश लखनऊ की रहने वाली हैं। 

#1

उर्फी जावेद एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्ध हैं। उर्फी ने साल 2016 में "बड़े भैया की दुल्हनिया" में अवनि पंत नाम का किरदार निभाया।

#2

उर्फी जब से बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थी तब से लगातार लाइमलाइट में है। 

#3

उर्फी जावेद सात फेरों की हेरा फेरी, बेपनाह, जीजी मां, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की और ऐ मेरे हमसफर जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

#4

उर्फी जावेद की माता का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी जावेद की बहने भी है, जिसका नाम डॉली जावेद है। एक का नाम अस्फी जावेद, जो फैशन ब्लॉगर हैं। साथ ही एक बहन और है जिसका नाम उरुषा जावेद हैं।

#5

उर्फी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2015 के हिंदी टेलीविज़न शो “टेडी मेडी फैमिली” से की थी।

#6

एक्ट्रेस उर्फी की लव लाइफ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उर्फी जावेद ने टीवी एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं। उर्फी जावेद और पारस कलनावत की मुलाकात ‘मेरी दुर्गा’ के सेट पर हुई थी।

#7

उर्फी जावेद के स्कूली शिक्षा के बारे में बताये तो उन्होंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है। इसके बाद मॉडलिंग और जर्नलिज्म से जुड़ाव होने की वजह से उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से मॉस कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

#8

दिसंबर 2021 में उनका एक दिया गया बयान पर विवाद हो गया था। जब उन्होंने कहा था कि "मैं कभी किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी। मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती और मैं किसी भी धर्म का पालन नहीं करती, इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं। हम जिससे चाहें शादी कर लें।''

#9

आज हर कोई उर्फी जावेद को जनता है जो अक्सर अपने आउटफिट्स और ग्लैमरस तस्वीरों के चलते हर दिन कुछ न कुछ नया करके ट्रेंड में छा जाती हैं। 

#10

Next - काजोल के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!