Image Credit - Social Media
स्मृति मंधाना का जन्म मुंबई में स्मिता और श्रीनिवास मंधाना के घर हुआ है। जब वो 2 साल की थी तब उनके परिवार वाले महाराष्ट्र के सांगली के माधवनगर में जा बसे।
स्मृति के पिता और भाई सांगली के लिए ज़िला स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं। उनका भाई महाराष्ट्र अंडर 16 में भी खेला है।
9 साल की उम्र में स्मृति का चयन महाराष्ट्र अंडर 15 टीम में हो गया था। 11 साल की उम्र में वह अपने राज्य के लिए अंडर 19 टीम में खेलने लगी थीं।
स्मृती मंधाना वैसे तो दाएं हाथ से ही अपने सारे काम करती है लेकिन उनके पिता को बाएं हाथ के खिलाड़ियों के प्रति बहुत ही आकर्षण था जिसके बाद मंधाना ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी शुरू की।
2013 में स्मृति वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं और उनका नाम रिकॉर्ड बुक में आ गया।
स्मृति ने विश्व टी20 कप 2014 के लिए 12वीं की परीक्षा छोड़ दी थी। यही नहीं, इंग्लैंड दौरे के लिए उन्होंने कॉलेज में एडमिशन भी नहीं लिया।
साल 2018 में मंधाना ने इंग्लैंड की कीया सुपर लीग में खेला था। वो इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी।
22 साल और 229 दिन में स्मृती मंधाना भारत की ओर से टी-20 कप्तानी करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी।
स्मृति हालंकि मैदान में गंभीर रहती हैं लेकिन वैसे प्रैंक करने में उस्ताद हैं।
मंधाना एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें 2016 ICC महिला टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया।
दीपक चाहर के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!