Image Credit - Social Media

दीपक चाहर के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 में आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ है। वह एक राईट आर्म मीडियम पेस गेंदबाज हैं।

1

दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह जोकि एक एयरफोर्स सार्जेंट थे, ने दीपक को ट्रेनिंग देने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और आगरा में क्रिकेट एकेडमी शुरू की।

2

दीपक चाहर बॉलीवुड अभिनेत्री मालती चाहर के भाई है।

3

दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख चुके हैं।

4

साल 2010 में दीपक चाहर का रणजी के लिए सिलेक्शन हुआ। इसके बाद 2018 में उन्होंने पहला वनडे और उसी साल 8 जुलाई 2018 को उन्होंने भारत के लिए पहला टी20 खेला।

5

दीपक चाहर इंटरनेशनल टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है। उन्होंने यह कारनामा साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था।

6

आईसीसी ने साल 2019 में दीपक चाहर को टी-20 इंटरनेशनल में 7 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए "Performance Of The Year" का अवॉर्ड दिया।

7

चाहर की शानदार स्विंग गेंदबाजी ने जल्द ही उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का एक स्टार प्लेयर बना दिया। इसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।

8

भारतीय पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने एक बार दीपक चाहर को उनके कद को लेकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था।

9

दीपक चाहर ने अबतक 5 वनडे में 6 विकेट, टी 20 के 14 मैचों में 20 और आईपीएल के 55 मैच में 53 विकेट अपने नाम किए हैं।

10

युजवेंद्र चहल के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT