Image Credit - Social Media

सारा अली खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

सारा अली खान का जन्म सितम्बर माह में वर्ष 1993 में मुंबई (सपनों की नगरी) में हुआ थाI

1

सारा सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी है जिसने  ‘केदारनाथ' फिल्म से अपना डेब्यू किया।

2

सारा अली खान, भारत में सबसे अधिक विपुल और लोकप्रिय शाही परिवार में से एक पटौदी परिवार से ताल्लुकात रखती हैं।

3

सारा अली खान की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी है वह बहुत बार इस बात को अपने इंटरव्यू के दौरान कह चुकी हैं।

4

सारा अली खान उन स्‍टार बच्‍चों में से एक हैं जो ब्‍यूटी विद ब्रेन का परफेक्‍ट उदाहरण है। सिनेमा की दुनिया में आने से पहले, पटौदी गर्ल ने अपनी ग्रेजुएशन 2016 में न्‍यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की।

5

सारा की सौतेली मां करीना कपूर हैं, जो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है।

6

सारा अली खान को शुरुआत में करण जौहर की एक फिल्म करनी थी जो कि “The Fault in Our Stars” नामक किताब पर आधरित थी लेकिन  इस फिल्म में वो शामिल नहीं हुईं।

7

कई बड़े फैशन शोज की शो स्टॉपर रह चुकीं सारा अली खान का कहना है कि उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करना बिलकुल पसंद नहीं है ना ही उन्हें ब्रांडेड कपड़ों का शौक है।

8

सारा अली खान को पीसीओडी की समस्या है और उन्हें वजन बढ़ने की समस्या से काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी।

9

सारा अली खान का वजन एक समय पर 96 किलो था। सारा को मीठा खाना और पिज़्ज़ा बहुत पसंद था लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने के लिए इन सब चीजों को खाना छोड़ा दिया।

10

अनन्या पांडेय के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT