Image Credit - Social Media

पॉल वॉकर के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

पॉल वॉकर ने महज दो साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था।

1

'मॉन्स्टर इन द क्लोसेट' पॉल की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने काम किया था। ये फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी।

2

उनकी मां चेरिल एक फैशन मॉडल थीं और उनके पिता ठेकेदार थे। वह चार भाई बहनों में सबसे बड़े थे।

3

पॉल वॉकर को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता हैं।

4

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी पॉल को गाड़ियों का बहुत शौक था। उनके पास एक अच्छा खासा गाड़ियों का कलेक्शन था।

5

स्पीड को लेकर वॉकर के बारे में कहा जाता है कि वह कार में 42 बार प्रति मिनट के हिसाब से गियर शिफ्ट करते थे।

6

उनको कार रेसिंग का इतना अनुभव था कि लोग कहते हैं अगर हादसे वाले दिन वो अपने दोस्त के बजाय खुद अपनी कार ड्राइव कर रहे होते, तो शायद जिंदा होते।

7

पॉल अपने खाली समय में कई रेसिंग सीरीज में हिस्सा लेते रहे हैं। उन्होंनें 'रेडलाइट टाइम अटैक रेसिंग सीरीज' में भी हिस्सा लिया था।

8

वॉकर का साल 2013 में कैलिफोर्निया के सांता क्लैरिटा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था।

9

पॉल अपनी उदारता, और अपने लुक के लिए फेसम थे। जब उनकी मौत हुई तब वह सिर्फ 40 साल के थे।

10

लियोनेल मेसी के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT