लियोनेल मेसी के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

लियोनेल मेसी जब 11 साल के थे तो वो एक बीमारी से पीड़ित थे। बीमारी का नाम था ग्रोथ हॉरमोन डेफिशिएंसी। माना जाता है कि इस बीमारी के कारण बच्चों का शारीरिक विकास रुक जाता है।

#1

इटालियन ओरिजिन के अत्यंत साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मेसी जैसे बस फुटबॉलर बनने के लिए ही पैदा हुए थे। परिवार का खर्च चलाने में सहयोग देने के लिए वह छोटी उम्र में ही फुटबॉल की कोचिंग भी देने लगे थे।

#2

मेसी ने साल 2005 में अपना डेब्यू किया था। लेकिन वो अपने पहले मैच में ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रुक सके क्योंकि रेफरी ने उन्हें 47 सेकेंड में ही रेड कार्ड दिखा दिया था।

#3

इसके बाद उन्होंने 113 मैचों में आर्जेन्टीना का प्रतिनिधित्‍व किया। 2008 में पेइचिंग ओलिंपिक्स में उन्होंने अपने देश को गोल्ड मेडल जिताया।

#4

मेसी के पास दो देशों के पासपोर्ट हैं। मेसी के पास स्पेन और अर्जेंटीना के पासपोर्ट हैं।

#5

मेसी ने दुनिया के बेस्‍ट फुटबॉलर को मिलने वाली बैलन डी ओर ट्रोफी 5 बार जीती।

#6

मेसी को बार्सिलोना की तरफ से सुपरस्टार खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त है। मेसी ने बार्सिलोना के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं। बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए मेसी के नाम सबसे ज्यादा हैट्रिक, और गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

#7

मेसी अर्जेंटीना की तरफ से फीफा विश्व कप में खेलने और गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।

#8

इसके अलावा फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले भी वो अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी हैं।

#9

अपनी गति और चपलता के चलते मेसी का एक निकनेम 'द फ्ली' भी पड़ा।

#10

Next - बिल रसेल (बास्केटबॉल लीजेंड) के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!