Image Credit - Social Media

नागार्जुन के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

29 अगस्त 1959 को मद्रास में जन्मे नागार्जुन मशहूर कलाकार अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे हैं।

1

नागार्जुन के पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड एक्टर थे। नागार्जुन अन्नपूर्णा स्टूडियो के मालिक हैं। ये स्टूडियो करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है।

2

नागार्जुन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 1986 की फिल्म 'विक्रम' से तथा बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'शिवा' (1990) से अपना सफर शुरू किया था।

3

साल 1984 में नागार्जुन ने फिल्म मेकर D. Ramanaidu की बेटी लक्ष्मी दग्गुबत्ती से शादी कर ली, दोनों का एक बेटा है जिसका नाम नागा चैतन्य है।

4

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागार्जुन शादीशुदा थे, लेकिन उनकी नजदीकियां बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू के साथ बढ़ने लगी थीं। कहा जाता है कि शादीशुदा होने के बाद भी दोनों का 10 साल तक अफेयर चला।

5

नागार्जुन 800 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में करीब 40 करोड़ रुपए की कीमत का बंगला है।

6

नागार्जुन रेस्टोरेंट के मालिक हैं। हैदराबाद में N-Grill नाम से उनका रेस्टोरेंट हैं। उनका एक चाइनीज रेस्टोरेंट भी है, जिसका नाम एन एशियन है।

7

बता दें कि नागार्जुन 2012-13 की फोर्ब्स की लिस्ट में इंडिया के टॉप-100 लोगों में 56 और 61वें नंबर पर रहे हैं।

8

नागार्जुन को कार का बहुत शौक हैं। उनके पास अच्छा खासा कार कलेक्शन है। उनके कलेक्शन में रोल्स रॉयस, बेंटले,बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और पोर्शे जैसी कारें हैं।

9

नागार्जुन ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को वर्ल्ड चैंपिंयनशिप में गोल्ड जीतने पर 73 लाख की ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी कार तोहफे में दी थी।

10

अली फज़ल के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT