Image Credit - Social Media

अली फज़ल के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

1986 में लखनऊ में जन्मे अली फज़ल जब 18 साल के थे तब ही उनके माता पिता अलग हो गए थे। उनका पालन पोषण उनकी नानी के यहां हुआ।

1

स्कूली दिनों से ही अली फजल ड्रामा, प्ले और डिबेट में हिस्सा लेते थे। उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया।

2

उन्होंने स्क्रीन पर अपना डेब्यू 2008 में रिलीज हुई इंग्लिश फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन' में कैमियो से की थी।

3

अली को बास्केटबॉल और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है। एक एथलीट होने के साथ-साथ वे एक बेहतरीन गिटारिस्ट भी हैं।

4

अली फजल ने फिल्म 'फुकरे' में एक म्यूजिशियन का किरदार निभाया था। इसकी एक वजह शायद यह भी है कि असल जिंदगी में भी वे गिटारिस्ट हैं।

5

3 Idiots मूवी में काम करने के दौरान अली एक कॉलेज स्टूडेंट थे और मूवी से मिले पैसों से ही उन्होंने अपने कॉलेज के आखरी साल का खर्च निकाला था।

6

मुंबई में जहाँ फिल्मो में काम करने की चाह रखने वालों की ज़िन्दगी स्क्रीन टेस्ट और चककर लगाने में कट जाती है, वहीँ अली फजल को कास्टिंग डायरेक्टर्स ख़ुद ही एप्रोच करते थे।

7

अली फज़ल की पहली वेब सीरीज मिर्ज़ापुर नहीं बल्कि "बैंड बाजा बारात" थी जो 2015 में आई थी।

8

अली फज़ल की पहली फिल्म "एक थो चांस" थी, जिसने आज तक सिनेमा घर का मुँह नहीं देखा। ये फिल्म आज तक रिलीज़ ही नहीं हो पायी हैं।

9

मिर्ज़ापुर में गुड्डू भैया के बात करने के तरीके को उन्हने अपने मामा जी से लिया था। अली कहते हैं कि उन्के मामा जी का करैक्टर मिर्ज़ापुर के गुड्डू से काफी मिलता जुलता था।

10

दुलकर सलमान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT