फरमानी नाज के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

फरमानी नाज पॉपुलर सॉन्ग हर हर शंभू की गायिका हैं। फरमानी का गाया सॉन्ग हर हर शंभू कावड़ यात्रा के दौरान जबरदस्त हिट हुआ।

#1

फरमानी नाज मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। वे गरीब हैं और गाना गाकर ही गुजर बसर कर रही हैं।

#2

फरमानी ने 2017 में इमरान नाम के शख्स से शादी की थी। शादी के 1 साल बाद उन्हें बेटा हुआ। इसके बाद ससुरालवालों ने फरमानी को परेशान करना शुरू किया। क्योंकि फरमानी के बेटे को गले में कोई बीमारी थी इस वजह से ससुरालवाले फरमानी को मायके से पैसे लाने को कहते थे।

#3

इन सभी चीजों से परेशान होकर फरमानी बेटे के साथ मायके में ही रहने लगी थीं। इसके बाद फरमानी के पति ने दूसरी शादी कर ली।

#4

फरमानी ने इंडियन आइडल 2020 में पार्टिसिपेट किया था, मगर बच्चे की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बीच शो में ही वापस जाना पड़ा था।

#5

अब फरमानी यूट्यूब सिंगर हैं, उनका यूट्यूब चैनल है। फरमानी के गाने काफी सुने जाते हैं। फरमानी के गांव के राहुल उर्फ भूरा ने फरमानी के वीडियोज यूट्यूब पर डालने शुरू किए थे जो काफी वायरल हुए। बस यहीं से फरमानी की किस्मत चमकी और वे यूट्यूब सिंगर बनीं।

#6

फरमानी के यूट्यूब पर 3.84 मिलियन सबसक्राइर्ब्स हैं। उनके गाए सॉन्ग हर हर शंभू को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

#7

फरमानी नाज शिव भजन गाकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। पॉपुलर सॉन्ग हर हर शंभू गाने से देवबंदी उलेमा नाराज हो गए हैं। देवबंदी उलेमा ने फरमानी को नसीहत देते हुए कहा कि ये इस्लाम के खिलाफ है, ये गुनाह है, फरमानी को इससे तौबा करनी चाहिए थी।

#8

मामले पर फरमानी का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि कलाकार होने के नाते उन्हें  ऐसे गीत गाने पड़ते हैं। वे ये सोचकर गाना नहीं गातीं कि खुद किस धर्म से हैं। वे हर तरह के गाने गाती हैं। गाना गाकर ही वे परिवार चला रही हैं।

#9

उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि हम फरमानी नाज के गाने का समर्थन करते हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जल्द ही फरमानी नाज को सम्मानित करेगा।

#10

फरमानी नाज का जीवन परिचय