युजवेंद्र चहल के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

युजवेंद्र चहल का जन्म हरियाणा के जिंद जिले में 23 जुलाई 1990 में हुआ था।

#1

चहल ने अपने स्पोर्टस करियर की शुरुआत क्रिकेट नहीं बल्कि चेस से की थी और मात्र 7 साल की उम्र से उन्होंने चेस खेलना शुरू कर दिया था।

#2

चहल नें अंडर-12 की नेशनल किड्स चेस चैंपियनशीप भी जीती थी इसके अलावा ने अंडर 16 भी नेशनल चेस चैंपियनशीप का हिस्सा रह चुके हैं।

#3

CricTracker के मुताबिक चहल को अगर मौका मिले तो वो कैटरीना कैफ को डेट करना चाहेंगे, उन्हें कैटरीना कैफ की स्माइल काफी अपीलिंग लगती है।

#4

चहल ने टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे जल्दी 50 विकेट लिए हैं और साथ ही वो पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिनके नाम टी20 में 5 विकेट हॉल है. 

#5

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि धीमी स्पिन फेंकने वाले चहल दरअसल में पहले एक मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे.  फिर बाद में उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी शुरू की और इसमें महारत हासिल की.

#6

क्रिकेट और चेस के अलावा चहल को फुटबॉल भी पसंद है. चहल फुटबॉल टीम रियाल मैड्रिड को सपोर्ट करते हैं और दुनिया के महान फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके हीरो हैं.

#7

चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री से शादी की थी, जो कि उनकी डांस टीचर भी थीं. धनश्री ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि चहल उनके स्टूडेंट थे.

#8

युजवेंद्र चहल इंटरनेशनल क्रिकेट में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। यह कारनामा उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी-20 मुकाबले में किया था जब रविंद्र जडेजा मैच की पहली पारी में बाहर चले गए।

#9

चहल ने अपने करियर में 55 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 94 विकेट चटकाए है। इसके अलावा 48 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 62 विकेट दर्ज है। 31 फर्स्ट-क्लास मैचों में 84 विकेट दर्ज है तथा 101 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 150 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

#10

Next जसप्रीत बुमराह के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!