Image Credit - Social Media

एक्टर अरुण बाली के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

टीवी और फिल्मों के जाने माने एक्टर अरुण बाली का जन्म पंजाब के जालांधर में 1942 में हुआ था।

1

अरुण बाली ने 40 से ज्यादा फिल्मों और 25 से ज्यादा टीवी शोज में काम  किया था।

2

1991 में आई मूवी सौगंध से अरुण बाली ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

3

बाली राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, लगे रहो मुन्नाभाई, केदारनाथ, 3 इडियट्स, पीके, लाल सिंह चड्ढा, बर्फी जैसी मूवी में नजर आए थे।

4

टीवी शोज की बात करें तो अरुण बाली का पहला शो 'दूसरा केवल' था।

5

उन्हें 'कुमकुम' सीरियल से पहचान मिली थी। इस सीरियल में वो दादाजी के किरदार में नजर आए थे। इस रोल से वो बहुत फेमस हुए थे।

6

एक्टर होने के साथ वे राइटर, डायरेक्टर और नेशनल अवॉर्ड विनर प्रोड्यूसर भी थे।

7

अभिनेता अरुण बाली कभी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहे थे।

8

अरुण बाली एक पंजाबी परिवार से आते थे। उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं।

9

अरुण बाली को Myasthenia Gravis नमक बीमारी थी, जोकि एक ऑटोइम्यून डिजीज है जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच में कॉम्युनिकेशन रुक जाता है।

10

अली फज़ल के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT