How to Change Your PC Password Without Knowing Your Current Password In Hindi

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ कि आप लोग अच्छे ही होंगे, तो दोस्तों क्या आप अपने Computer या PC का पासवर्ड भूल गए हैं और आपको अपने पासवर्ड को Change करना है तो आप क्या करोगे। सिंपल है आप Control Panel में जाएंगे और User Setting में जायेंगे और फिर वहाँ आपको Forget Password का Option मिलेगा और आप अपना पासवर्ड Change कर पाएंगे।

लेकिन दोस्तों आज मै आप को बताने जा रहा हूँ कि आप अपने Current Password को जाने बिना ही Command Prompt का use कर के कैसे अपने Pc या Computer का पासवर्ड Change कर सकते है। तो आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आएगा तो चलिए जानते है वो Important ट्रिक जिसके मदद से आप अपना Current Password जाने बिना Password बदल सकते है वो भी बिना।

How to Change Your PC Password Without Knowing Your Current Password?

दोस्तों अब मै आप को बताने जा रहा हूँ वह ट्रिक जिसके मदद से आप अपने Computer का Password Change कर सकते है और इसके लिए आप को अपने Older या Current Password को याद रखने की भी जरुरत नहीं है। ये ट्रिक हम सब के लिए बहुत Useful है और हम सब को इसे जरुर जानना चाहिए।

Step 1 – तो दोस्तों सबसे पहले आप को अपने Command Prompt को Administrator Mode में open कर लेना है इसके लिए आप को अपने Computer के Start मेनू में जाके cmd टाइप करना है और आप के सामने Command Prompt show हो जाएगा अब आप को उसपे Right click करना है और Run as Administrator पर क्लिक कर देना है।

Step 2 – अब आप को अपने कमांड प्रांप्ट में टाइप करना है net user और फिर Enter Press करना है इससे आप के सिस्टम में जितने भी user होंगे उन सबकी List Show हो जाएगी।

Step 3 – अब आप को टाइप करना है – net user systemUserName password और फिर इंटर प्रेस कर देना है। अब मान लीजिए की मेरा systemUserName SuDhAnShU है तो मै टाइप करूँगा net user SuDhAnShU 123456789

Final Words

तो दोस्तों अब का पासवर्ड Change हो गया है आप चाहे तो चेक कर सकते है। तो दोस्तों आशा करता हूँ। की आप सभी को ये पोस्ट पसंद आया होगा और काफी Helpful साबित हुआ होगा तो इस Article को शेयर जरुर करे।

HindiQueries पर आप सभी को मनोरंजन, शिक्षा, जीवनी, व्यवसाय, टेक्नोलॉजी, अदि के साथ और भी बहुत सारी जानकारियां हिंदी मे प्राप्त होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment