प्रश्न :- दुनिया का सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्री कौन है?
उत्तर :- दुनिया का सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, ऐसा गूगल के इमेज पर जाकर ‘most stupid prime minister’ सर्च करें तो आपको सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाई देंगी।
गूगल के हिसाब से दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। जाहिर है नरेंद्र मोदी की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए इस बात को हजम करना उनके सपोर्टरों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसा गूगल पहले भी कर चुका है जब ‘टॉप 10 क्रिमिनल्स‘ सर्च करने पर नरेंद्र मोदी का नाम आ रहा था। तब भारत सरकार ने गूगल को चेतावनी दी थी।
गूगल इमेज पर जाकर अगर सर्च बॉक्स में आप ‘most stupid prime minister‘ (Duniya Ka Sabse Bewakoof Pradhan Mantri) टाइप करेंगे तो आपको सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाई देंगी।
मोदी को सबसे मशहूर और पसंद किया जाने वाला प्रधानमंत्री बताया जाता है लेकिन गूगल इससे ठीक उल्टा सोचती है। गूगल के हिसाब से वह दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। मोदी के अलावा इस लिस्ट में थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजीवा, न्यू जीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की भी शामिल हैं।
ऐसा नहीं कि गूगल ने पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री को किसी शर्मिंदा करने वाली स्थिति में खड़ा किया हो। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को टॉप 10 क्रिमिनल्स में शामिल किया जा चुका है।
गूगल ने ऐसा जानबूझकर किया है, ऐसा तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि गूगल तय नहीं करती कि कौन-सी इमेज किस जगह पर आएगी। ये तस्वीरें संबंधित आर्टिकल और SEO के आधार पर ऊपर दिखती हैं। लेकिन इस तकनीकी पहलू को बहुत कम ही लोग जानते हैं और अकसर गूगल की इस तरह की लिस्टिंग्स को सही मान लिया जाता है।
और जाने:
साइमन कमीशन भारत कब आया था? | Simon Commission Bharat Kab Aaya
क्या डेली सेक्स करने से कमजोरी आती है | Kya daily sex karne se kamjori aati hai
हेलीकॉप्टर कितनी ऊंचाई पर उड़ता है?
हिंदी में कुल कितने व्यंजन होते हैं?
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है?
भाषा की परिभाषा | Bhasha Ki Paribhasha in Hindi
सम्बंधित प्रश्न:
नोट :- यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द अपनी वेबसाइट (HrduQueries.Com) पर प्रकाशित करें। साथ ही आप भी यदि पढ़ाई से जुड़े कोई भी टॉपिक जो इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है, आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से उसे इन्टरनेट पर प्रकशित कर सकते हैं।