डीएमएलटी कोर्स क्या है? | DMLT Course कैसे करें?

DMLT Course : नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। फ्रेंड्स आज हम आपको इस ब्लॉगपोस्ट में बताएँगे की डीएमएलटी कोर्स क्या है और डीएमएलटी कोर्स करने के क्या फायदे है? इसके साथ ही हम DMLT कोर्स से जुड़ी हर एक जानकारी को डीटेल से जानेंगे। तो आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

डीएमएलटी कोर्स क्या है | DMLT Course कैसे करें?
डीएमएलटी कोर्स क्या है | DMLT Course कैसे करें?

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ की DMLT मेडिकल से जुड़ा क्षेत्र है। जब कोई व्यक्ति बीमार होता है तो उसकी बीमारी को जाँचने के लिए विभिन्न परीक्षण करवाता है। जिससे सही बीमारी का पता लगाकर इलाज कर सके। इसलिए इस क्षैत्र में सफल कैरियर बनाने का अच्छा मौका है।

यदि आपने 12th मेडिकल साइन्स से की है और मेडिकल सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते है तो डीएमएलटी सर्वश्रेष्ठ है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद DMLT कोर्स कैसे करें? कितने दिनों का कोर्स है? कोर्स की फीस और डीएमएलटी कोर्स के फायदे आदि DMLT से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालो के जबाब मिलेंगे। 

आप गाड़ी नंबर से गाड़ी किसके नाम है यह जानना चाहते है तो हमारे लिखे आर्टिक्ल गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें को पढ़कर जान सकते है। 

डीएमएलटी कोर्स क्या है?

डीएमएलटी [डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी] दो वर्ष का डिप्लोमा है। जो 12th के बाद किया जाता है।  DMLT एक पैरामेडिक कोर्स है। 

डीएमएलटी मेडिकल साइन्स का ही एक भाग है। इसके अंतर्गत बीमारियों का इलाज लेबोरेट्री टेस्ट से किया जाता है। जैसे ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, एंटीबॉडी स्क्रीनिंग करना आदि। इन सभी जाँचो को करना DMLT कोर्स में सिखाया जाता है।

Also Read – डॉक्टर (Doctor) कैसे बनें?

डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता

फ्रेंड्स अब मैं आपको बताता हूँ की डीएमएलटी कोर्स के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। कौन कौन इस कोर्स को कर सकता है।

  • डीएमएलटी कोर्स करने के लिए 12th पास होनी चाहिए।
  • इस कोर्स को करने के लिए 12th जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान के विषय से पास होनी चाहिए।
  • इस कोर्स के लिए न्यूनतम 50% से 12th पास होननी चाहिए।
  • सरकारी कॉलेज में एड्मिशन लेने के लिए Entrance exam देना होता है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में बिना एंट्रैन्स एक्जाम के एड्मिशन ले सकते है।

डीएमएलटी कोर्स करने के लिए ऊपर बताई सभी योग्यताए आवेदक मे होनी चाहिए। इसके बाद ही  DMLT कोर्स के लिए एड्मिशन मिलता है।

अगर आपने अभी तक 12th पास नहीं की है तो डीएमएलटी में अपना कैरियर बनाने के लिए मेडिकल (science) से ही 12th उतीर्ण करें।

डीएमएलटी कोर्स कितने दिन का होता है

डीएमएलटी कोर्स करने से पहले आपको पता होना चाहिए की DMLT Course kitne saal ka hai. तो आपको बता दूँ की डीएमएलटी कोर्स 2 वर्ष का है। 2 वर्ष  में स्टूडेंट को लेबोरेट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणो और मशीनों का यूज करना सिखाया जाता है। अलग अलग तरह के टेस्ट कैसे किए जाते  है और कैसे इलाज किया जाता है से जुड़ी सभी चीजों को समझाया जाता है।

डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी है

फ्रेंड्स आपको बता दूँ की सभी कॉलेज, इंस्टीट्यूट में डीएमएलटी कोर्स की फीस अलग अलग होती है। यह इंस्टीट्यूट में मिलने वाली शिक्षण स्तर व लेबोरेट्री सुविधा पर डीपेंड करती है। क्योंकि इसमें विभिन्न तरह की जांच करने का प्रेक्टिकल नॉलेज होना जरूरी है। उसी पर फीस डिपेंड करती है।

मौटे तौर पर अंदाजा लगाया जाये तो 20,000 से लेकर 1 लाख तक की फीस प्रतिवर्ष हो सकती है।

डीएमएलटी कोर्स का सिलैबस

डीएमएलटी कोर्स में आपको कई विषयो का अध्ध्यन करवाया जाता है। इसका पाठ्यक्रम इस प्रकार होता है।

  • प्रयोगशाला उपकरण और रसायन में मूल बातें (Basics in laboratory equipment and chemistry)
  • मूल हेमटोलॉज (Basic Hematology
  • ब्लड बैंकिंग और इम्यून हेमटोलॉजी (Blood banking & Immune Hematology)
  • क्लिनिक पैथोलॉजी और पैरासिटोलोजिकल (Clinical pathology and parasitological)
  • क्लीनिकल बायोकेमेस्ट्री (Clinical Biochemistry)
  • माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology)
  • हिस्टोपैथोलॉजी एंड साइटोलॉजी (Histopathology and Cytology)

DMLT कोर्स कैसे करें

डीएमएलटी कोर्स करने के लिए आपको इसकी पात्रता के मापदंडो को पूरा करना होगा। यह कोर्स 12th के बाद ही होता है।  इसके लिए जरूरी है की आपके पास 12th में मेडिकल (science) होनी चाहिए। इसके अलावा इसमे परसेंट बहुत मायने रखते है। कम से कम 50% होने चाहिए। 

यदि आप इस कोर्स को करने के पात्र है तो किसी भी कॉलेज में एड्मिशन लेकर 2 वर्ष के इस डिप्लोमा को कर सकते है और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते  है।

डीएमएलटी में एड्मिशन कैसे होता है

डीएमएलटी में एड्मिशन करवाने के 2 तरीके है- पहला मैरिट लिस्ट के हिसाब से और दूसरा डाइरैक्ट कॉलेज/इंस्टीट्यूट में एड्मिशन।

मैरिट लिस्ट के हिसाब से एड्मिशन

मैरिट लिस्ट के हिसाब से एड्मिशन में 12th के नंबर के हिसाब से लिस्ट तैयार की जाती है। जिसके बाद एड्मिशन लिए जाते है। ज़्यादातर कॉलेज में मेरिट लिस्ट तैयार करके ही एड्मिशन  लिए जाते है।

यदि आपके 12th में अच्छे नंबर आए है तो मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज में एड्मिशन ले सकते है। इसके लिए आपको कॉलेज  की आधिकारिक वैबसाइट से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीको से ही आवेदन कर सकते  है। एड्मिशन के लिए आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे।

Entrance Exam के आधार पर एड्मिशन

फ्रेंड्स कुछ कॉलेज/इंस्टीट्यूट ऐसे होते है जिनमे Entrance exam लिया जाता  है। इसके बाद ही आवेदक को एड्मिशन दिया जाता है। जिसका प्रोसेस सभी इंस्टीट्यूट में लगभग same होता है। लेकिन इसके पात्रता के मापदंड अलग हो सकते है। Entrance exam का प्रोसेस के स्टेप आपको नीचे बताए गए है-

  • DMLT के एड्मिशन के लिए सर्वप्रथम इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एंट्रैन्स एक्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
  • इसके बाद आपको एंट्रैन्स एक्जाम देना होता है।
  • एक्जाम रिज़ल्ट आने के बाद काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना पड़ता है।
  • काउंसलिंग प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद इंस्टीट्यूट द्वारा लिस्ट जारी की जाती है। जिसमे एड्मिशन के लिए सिलैक्ट उम्मीदवारों के नाम होते है।

डीएमएलटी कोर्स करने के फायदे

2 वर्ष के DMLT कोर्स करने के बाद कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहता है। उसे जॉब करने के बहुत से ऑप्शन और ऑफर मिलते है। इसे करने के बाद आप मेडिकल क्षैत्र में अपना कैरियर सेट कर सकते है। 

डीएमएलटी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आपको मिलने वाली सभी कैरियर ऑप्शन इस प्रकार है।

  1. प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  2. ब्लड डोनर सेंटर
  3. क्लीनिक
  4. पैथोलोजिकल लैब
  5. हेल्थ केयर सेंटर
  6. क्राइम लेबोरेट्री
  7. रिसर्च फैसीलिटि
  8. कॉलेज या univercity में
  9. फार्मास्युटिकल कंपनी

इस तरह डीएमएलटी करने के बाद आपको कैरियर सेट करने के बहुत से ऑप्शन मिल जाते है। आप इनमे से किसी भी जॉब को करके अच्छी सेलरी ले सकते है।

डीएमएलटी के बाद कौनसा कोर्स करें

डीएमएलटी 12th के बाद 2 वर्ष का डिप्लोमा होता है। लेकिन कोई व्यक्ति DMLT कोर्स करने के बाद pg डिप्लोमा भी कर सकता है। उच्च स्तर के कोर्स करके अपने कैरियर को ओर ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है। जैसे-

  • बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ साइंस मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन लेबोरेटरी सर्विस
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल जेनेटिक्स एंड मेडिकल
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन ब्लड बैंक टेक्निशियन
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन डार्क रूम असिस्टेंट
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन कैथेटर लैब टेक्नीशियन
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एनएसथीसिया टेक्निशियन
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन क्लिनिकल डायग्नोस्टिक टेक्निक
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन ट्रेनिंग ऑफ लेबोरेटरी असिस्टेंट

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट DMLT Course kya hai (डीएमएलटी कोर्स क्या है) में हमने आपको डीएमएलटी कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी- डीएमएलटी कोर्स की फीस, सब्जेक्ट, योग्यता, कोर्स समयावधि, जॉब और एड्मिशन लेने आदि के बारे में डीटेल से बताया गया है।

उम्मीद है की आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई ओर सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

HindiQueries पर आप सभी को मनोरंजन, शिक्षा, जीवनी, व्यवसाय, टेक्नोलॉजी, अदि के साथ और भी बहुत सारी जानकारियां हिंदी मे प्राप्त होंगी।

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “डीएमएलटी कोर्स क्या है? | DMLT Course कैसे करें?”

Leave a Comment