Hindi Kahani | पुलिस बहू Hindi Queries
6 साल के राम के मम्मी पापा दोनों पुलिस में होते है राम के मम्मी पापा दीप्ती पे जा रहे होते है
राम बोला मम्मी पापा ब्यय जल्दी लौट कर आना और मेरे लिए एक ऐरोप्लाने ले कर आना पापा बोले हा बेटे जरूर ले कर आऊंगा और तू दादा दादी को जाड़े परेशान मत करना राम बोला नही करूँगा फिर मम्मी बोली पैंट में सुसु मत करना जब भी सुसु लगे तो दादा या दादी को बता देना,राम बोला हां मम्मी बता दुगा.
राम अपने दादी के साथ पार्क में चोर पुलिस खेल रहा होता है, राम झाड़ियों में छुपा होता है उसकी दादी पहुंच जाती है दादी बोली पकड़ लिया मैंने राम को पकड़ लिया?
फिर राम बोला दादी इस बार आप चोर बनो मई पुलिस बनुगा आप छुपो और मै आपको ढूढ़ लुगा दादी बोली ठीक है बड़ा होकर क्या बनना चाहते हो, राम बोला मैं बड़ा होकर मम्मी पापा की तरह पुलिस वाला बनना चाहता हु?
Best Hindi Kahani
Read This Best 2 Hindi Kahani | गधा कौन (अकबर – बीरबल) | दो आलसी
कुछ समय बाद राम के मम्मी पापा लौट आते है, राम बोलै ै मम्मी पापा आ गये पापा आप मेरे लिए एयरोप्लेन ले कर आये, राम के पापा बोले हा बेटा ये रहा तुम्हारा एयरोप्लेन फिर राम के मम्मी राम की दादी से बोली मम्मी इसने सुसु तो नही की?
राम अपने दादा के साथ पार्क में घूमने जाता है उसके दादा उसे लम्बाई बढ़ने वाले झूले पर लटका देते है और फिर बोलते है देखो अगर तुम्हे भी अपने मम्मी पापा की तरह पुलिस में जाना है तो रोजाना ऐसे ही लटका करो?
एक दिन राम के मम्मी पापा का कार एक्सिडेंट हो जाता है और वो दोनों मर जाते है राम के दादा दादी राम के परिवरिश करते है राम जब 18 साल का हो जाता है तो पुलिस में जाने की तैयारी शुरू कर देता है सुबह 4 बजे ुअत कर ही वो दौड़ने जाता है लम्बी कूद और ऊंची कूद वो सब की खूब प्रैक्टिस करता है?
एक दिन राम हैकिग के लिए पहाड़ों पर जाता है उसी समय उसके पैर में एक सांप काट लेता है राम तुरंत अपना चाकू निकाल कर सांप के काटे हुए जगह पर चाकू से कट लगा देता है उसके बाद वो अपनी शर्ट फाड़कर अपने पैर पर जगह जगह बैंड लगा देता है
ताकि सांप का बीछ निकल जाय और वो पुरे शरीर में ना फैले, लेकिन खून जाडे बह जाने के वजह से राम वहीं पर बेहोश हो जाता है, जब उसे होस आता है तो वो खुद को अपने दाद दादी के साथ हॉस्पिटल में पाटा है और बोलता है
Top Hindi Kahani
Read This Best Hindi Kahani | चाइनीज भेल वाले की सफलता
अरे दादी मै हॉस्पिटल तक कैसे पहुँचा दादी बोले बेटा दो लोग तुम्हे याहा ले कर आये तू तीन दिन से बेहोश पड़े हो और तुम्हे खून के कई बोतल चढ़ा चुके है, फिर दादा बोले आज तुम्हारा फिजिकल टेस्ट था लेकिन तुम्हारा वेट खून बहने की वजह से कम हो गया है कल तुम्हारी यहाँ से छूटी हो जाएगी?
मज़बूरी में राम एक सिक्युरिटी गाड का जॉब करने लगता है कुछ दिन बाद राम की दादा की मृत्यु हो जाती है तो दादी बोली बेटा मै बीमार रहती हूँ और तुम डिवटी पर चले जाते हो यहाँ न तो कोई खाना बनाने वाला है और नहीं मेरा ध्यान रखने वाला तुम साडी कर लो घर में लड़की आएगी तो कम से कम काम में हाथ बढ़ा देगी?
एक दिन राम और उसकी दादी एक लड़की को देखने जाते है दादी बोली बेटा तुमने क्या कर रखा है लड़की बोली जी मैंने बीए कर रखा है दादी बोली बोली बेटा राम क्या तुम्हे लड़की पसंद है
राम बोला हां दादी जी स्वेता जब राम के घर जाती है तो वो राम के घर पर राम के मम्मी पापा के पुलिस बर्दी में तस्बीर लगी हुई देखती है तब स्वेता बोली जब तुम्हारी मम्मी पापा दोनों पुलिस में थे
तो तुमने पुलिस में जाने की तैयारी क्यों नहीं की राम फिर उसे पूरी कहानी सुनाता है की कैसे बिलकुल अंतिम समय पर उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया, मेरे दादा दादी और मम्मी का यही सपना था की मै पुलिस में जाऊंगा लेकिन ईश्वर के मर्जी के खिलाफ इनसा क्या कर सकता है?
स्वेता बोली मैं तुम्हारी मम्मी पापा के सपना पूरी करुगी माय पुलिस में जाने की तैयारी करूंगी और तुम मेरी तैयारी करवाना अगले दिन से राम स्वेता की तैयारी करवाने में जुड़ जाता है वे रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ते है राम स्वेता को लम्बी कूद ुचि कुद सबसब कुछ सिखा देता है स्वेता पुलिस का रिटन टेस्ट पास कर भी लेती है
अब फिजिकल टेस्ट की बारी है एक दिन स्वेता सीढ़ियों से उतर रही होती है तो उसका पैर फिसल जाता है और उसके सर पर चोट आ जाती है दादी बोली अब तुम्हे आराम की जरूरत है तुम फिजिकल टेस्ट की तैयारी मत करो स्वेता बोली नही दादी मेरे सर पर चोट जरूर लगी है
Top Hindi Kahani
Read This Best 2 Hindi Kahani | गधा कौन (अकबर – बीरबल) | दो आलसी
लेकिन फिर भी अपनी तयारी जारी रखूंगी स्वेता पट्टी पहन करकर ही ऊंची कूद लम्बी कूद और रनिंग की प्रतिस जारी रखती है जब फिटनेस टेस्ट की बारी आती है तब तक स्वेता के सर की चोट ठीक हो जाती है
वोसभी लड़कियों में और सभी टेस्टों में फस्ट आती है और पुलिस में भर्ती हो जाती है, दादी बोली स्वेता मुझे तुम पर बहुत गर्वे है की तुमने इतनी परेशानियों के बावजूद भी पुलिस वाली बहू बन कर दिखा दिया?
निष्कर्ष ( Conclusion)
दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की जब हम अपने टारगेट को पाना चाहते है तो रास्ते में कुछ कठिनाइया भी आती है हमें उस कठिनाइयों से हार न मान कर अपना प्रयास जारी रखना चाहिए तभी सफलता मिलती है?
Best Hindi Kahaniya
यह भी देखे
Best Hindi Kahani | माँ की ममता | Maa Kee Mamata
hindi kahani video – पुलिस बहू
यदि आपको Best Hindi Kahani | पुलिस बहू article पसंद आया और कुछ नया सिखने को मिला तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले। इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचाये जिस से उन सभी को लाभदाई हो सके