किशोर कुमार के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

किशोर कुमार का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ और उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था।

#1

किशोर कुमार ने अपने जीवन में चार बार शादी की. उनकी पहली रूमा घोष जोकि एक बंगाली गायिका और अभिनेत्री  थी. दूसरी शादी मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला से की. योगिता बाली उनकी तीसरी पत्नी थी. चौथी शादी उन्होंने लीना चंदावरकर से की थी.

#2

किशोर कुमार ने अपने दरवाज़े के ऊपर “किशोर से सावधान” लिखवा रखा था. एक बार निर्देशक एचएस रवैल पैसे चुकाने उनके घर आए. पैसे चुका कर जब रवैल उनसे हाथ मिलाने लगे, तो किशोर ने रवैल के हाथ को मुँह में डाला और काटा भी. फिर बोले कि क्या उन्होंने बाहर लगा बोर्ड नहीं पढ़ा. मुखर्जी हंस पड़े और चलते बने.

#3

“खाई के पान बनारस वाला”, गाने के लिए किशोर ने गाते वक़्त सच मुच बनारस का पान खाते हुए यह सुपरहिट गाना गाया था।

#4

कुछ लोगों के मुताबिक किशोर कुमार गाना तब ही गाते थे, जब उनको यह यकीन हो जाता था कि उनको गाना गाने के बाद पूरे पैसे मिल जाएंगें.

#5

फिल्म 1962 हाफ टिकट के गाने “आके सीधी लग दिल पर”, किशोर ने अकेले पुरुष और महिला की आवाज़ में गाना गाया, जिसे लता जी को गाना था।

#6

किशोर कुमार कभी भी मीडिया में रहना पसंद नहीं करते थे. उनको इंटरव्यू देना पसंद नहीं था. वह अपने आप में ही खुश रहते थे.

#7

देश में आपातकाल के दौरान सरकार ने उन्हें लोगों के बीच सरकार की तारीफ करने को कहा, पर किशोर की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्होंने इससे अस्वीकार कर दिया । इस के बाद किशोर को ऑल इंडिया रेडियो, और दूरदर्शन से वर्जित कर दिया गया।

#8

किशोर कुमार ने कभी संगीत की वोकल प्रशिक्षण नहीं लिया पर वह एक बहुमुखी सिंगर बने, जिन्होंने बंगाली, हिंदी, मराठी, गुजराती, असामी, मलयाली, ओरिया, और कन्नड़ जैसी भाषाओं में गाने गाए।

#9

खंडवा में किशोर कुमार की समाधि भी है, जहां उनके फैंस जाते हैं और दूध जलेबी का प्रसाद चढ़ाते हैं।

#10

Next - आमिर खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!