आमिर खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

चौदह मार्च 1965 को आमिर का जन्म हुआ। पिता ताहिर हुसैन ने बेटे के जन्म से पहले उसका नाम आमिर सोच लिया था। आमिर का मतलब होता है - हमेशा अगुआई करने वाला। झंडा लेकर चलने वाला।

#1

आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद हुसैन आमिर खान है। बचपन में आमिर संकोची और शर्मीले स्वभाव के रहे हैं। अड़ोस-पड़ोस के बच्चों से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं थे।

#2

बचपन में आमिर को कॉमिक्स पढ़ने का बहुत शौक था। जेब खर्च के लिए बीस रुपए महीने मिलते थे। सब कॉमिक्स वाले को चले जाते। अपने कमरे में बिस्तर पर लेटकर सैंडविच खाते हुए कॉमिक्स पढ़ने में उन्हें खूब मजा आता। 

#3

आमिर खान एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं इनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोडूसर एवं चाचा नासिर हुसैन एक फिल्म डायरेक्टर है।

#4

आमिर के दोस्तों में लड़के कम और लड़कियां ज्यादा थीं। इसका एक कारण यह भी था कि उन्हें घर के पास गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के लिए भर्ती कर दिया गया था। इस स्कूल में कक्षा पाँचवीं तक लड़के पढ़ सकते थे। 

#5

आमिर खान को किसी अवार्ड शो में जाना पसंद नहीं है उनका मानना है कि ऑडियंस का प्यार ही उनके लिए उनका खास अवार्ड है।

#6

आपको जानकारी हैरानी होगी की आमिर काम करते समय कभी भी घड़ी नहीं देखते। जब तक उनका काम पूरा नहीं होता है वो उसे करते रहते हैं।

#7

आमिर खान फिल्मी दुनिया की अनुशासनहीनता और बेतरतीब कार्यप्रणाली के शुरवात से ख़िलाप रहे है।

#8

आमिर खान हर काम को बहुत सोच-समझकर करते है किसी भी फिल्म के लिए उनके मुँह से हाँ निकलवाना बहुत कठिन माना जाता है।

#9

फिल्म राजा हिंदुस्तानी के एक गाने तेरे इश्क में नाचेंगे इस गाने के सूटिंग के लिए उन्होंने असली में शराब पि थी क्योंकि उनको इस गाने में शराबी किरदार में नजर आना था।

#10

Next - संजय दत्त के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!