Created by - Sudhanshu Gupta

शेयर बाजार में निवेश से पहले रखे इन 10 बातों का ख्याल!

शेयर बाज़ार में कभी भी शट्टेबाज़ी ना करे,  इससे आप का भरी नुक्सान हो सकता हैं.

1

यदि आप ट्रेडर हो तो स्टॉप लॉस का ख्याल हमेशा रखें क्योंकि पूंजी रहेगी तो फिर पैसा बनाया जा सकता है.

2

हमेशा समय-समय पर प्रॉफिट बुकिंग करते चले। आप हमेशा खुश रहेंगे मस्त रहेंगे।

3

स्टॉक से शादी ना करे। किसी भी कंपनी के भाव हमेशा ऊपर या हमेशा नीचे नहीं रहते।

4

कभी जोश-जोश में काम ना करें, हमेशा प्रॉपर रिसर्च करने के बाद ही पैसे लगाए।

5

यदि आप इंट्राडे करते हैं तो सदैव ही एवरेज-उप करें, एवरेज-डाउन ना करें।

6

निवेशकों के लिए यह बात सही है- लंबे समय मैं ही पैसा बनता है.

7

शेयर बाजार के गोल्डन नियम ध्यान रखें- जो शेयर हाई लगाये उसे तुरंत लेना है। साथ में जो शेयर नया low लगाएं उसे तुरंत निकल जाए।

8

जिस शेयर का भाव बढ़ रहा हो यदि आपका पोजीशनल कॉल है तो उससे हमेशा रखें!  एक नियमित तेजी आने के बाद उस से निकले।

9

मन की शांति रखें। कमाए हुए कुछ पैसे को दान, अदि अवश्य करें। गरीबों की भलाई करें, झूठी शान से बचे।

10

आप भी मोबाइल से पेमेंट करते हैं तो जानें ये 5 बातें

NEXT