Created by - Sudhanshu Gupta
शेयर बाज़ार में कभी भी शट्टेबाज़ी ना करे, इससे आप का भरी नुक्सान हो सकता हैं.
यदि आप ट्रेडर हो तो स्टॉप लॉस का ख्याल हमेशा रखें क्योंकि पूंजी रहेगी तो फिर पैसा बनाया जा सकता है.
हमेशा समय-समय पर प्रॉफिट बुकिंग करते चले। आप हमेशा खुश रहेंगे मस्त रहेंगे।
स्टॉक से शादी ना करे। किसी भी कंपनी के भाव हमेशा ऊपर या हमेशा नीचे नहीं रहते।
कभी जोश-जोश में काम ना करें, हमेशा प्रॉपर रिसर्च करने के बाद ही पैसे लगाए।
यदि आप इंट्राडे करते हैं तो सदैव ही एवरेज-उप करें, एवरेज-डाउन ना करें।
निवेशकों के लिए यह बात सही है- लंबे समय मैं ही पैसा बनता है.
शेयर बाजार के गोल्डन नियम ध्यान रखें- जो शेयर हाई लगाये उसे तुरंत लेना है। साथ में जो शेयर नया low लगाएं उसे तुरंत निकल जाए।
जिस शेयर का भाव बढ़ रहा हो यदि आपका पोजीशनल कॉल है तो उससे हमेशा रखें! एक नियमित तेजी आने के बाद उस से निकले।
मन की शांति रखें। कमाए हुए कुछ पैसे को दान, अदि अवश्य करें। गरीबों की भलाई करें, झूठी शान से बचे।
आप भी मोबाइल से पेमेंट करते हैं तो जानें ये 5 बातें