NEET Exam 2024: इन टिप्स से मिलेंगे उम्मीद से ज्यादा नंबर

By HindiQueries

नीट यूजी परीक्षा 7 मई 2023 को थी. इस साल होने वाली सभी प्रवेश परीक्षाओं में से नीट परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन होंगे.

#1

नीट यूजी परीक्षा के लिए करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इस साल रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आने की वजह से परीक्षा का कट ऑफ भी काफी हाई रहने की संभावना है.

#2

ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनन वोरा से जानिए, आखिरी के कुछ दिनों में नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें.

#3

आखिरी दिनों में नीट की तैयारी कैसे करें? 1- थ्योरी रिवीजन पर फोकस बढ़ाएं. 2- न्यूमेरिकल्स, डायग्राम्स और चार्ट्स रिवाइज और प्रैक्टिस करें. 3-  मॉक टेस्ट जरूर सॉल्व करें. 4- आखिरी दिनों में नए टॉपिक न पढ़ें. 4- परीक्षा से पहले सभी डॉक्युमेंट्स तैयार कर लें. 5- परीक्षा से एक दिन पहले रिलैक्स करें.

#4

परीक्षा से पहले मन कैसे शांत रखें?  ज्यादातर समस्याओं की जड़ ओवरथिंकिंग होती है. परीक्षा से कुछ दिन पहले रिजल्ट की टेंशन लेने के बजाय उस समय को पढ़ाई में इन्वेस्ट करें.

#5

अगर आप कई घंटों से लगातार पढ़ाई कर रहे हैं तो माइंड फ्रेश करने के लिए बीच में ब्रेक लें. 

#6

परीक्षा से कुछ दिन पहले रोजाना 6 घंटे की नींद जरूर लें. इस दौरान सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल न करें. इससे माइंड डिस्ट्रैक्ट हो सकता है.

#7

किसी भी परीक्षा से पहले तनाव होना लाजिमी है. लेकिन अगर यह स्ट्रेस एंग्जाइटी बन रहा हो तो किसी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.

#8

परीक्षा वाले दिन दिमाग बिल्कुल शांत रखें. इससे एग्जाम सेंटर के अंदर आप कुछ भी भूलेंगे नहीं. 

#9

नीट परीक्षा के जरिए भारतीय मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस आदि कोर्स में एडमिशन हासिल किया जा सकता है. नीट परीक्षा की गिनती देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में की जाती है. 

#10

NEET 2022 Exam के लिए Dress Code क्या है? जानें क्या पहन सकते हैं और क्या नहीं