Created By - HindiQueries

जीवनसाथी चुनते समय ना करें ये 5 गलतियां, जिंदगी भर होगा पछतावा!

किसी भी इंसान के लिए शादी उसके जीवन का ऐसा पड़ाव होता है, जिसकी शुरुआत में ही अगर गलतियां हो जाएं, तो पूरी जिंदगी सिर्फ पछतावा रह जाता है. 

अगर लाइफ पार्टनर ठीक नहीं हो तो छोटी-छोटी बातें भी बड़ी हो जाती हैं और अगर लाइफ पार्टनर आपकी पसंद का है तो जिंदगी का लंबा सफर भी छोटा महसूस होने लग जाता है.  

कहा जाता है कि शादी करना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है, अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश करना.

इसीलिए जीवनसाथी चुनते समय ना करें ये 5 गलतियां वरना जिंदगी भर होगा पछतावा।

अगर किसी में वो सब नजर आ रहा है, जो आपको एक पार्टनर के रूप में चाहिए तो आप सफल हुए. लेकिन अगर कहीं भी आपको लग रहा है कि जो इंसान आपने पसंद किया है, उसके पीछे किसी तरह का दबाव है तो तुरंत अपने फैसले पर विचार करे.

दबाव में ना आए

कभी भी इंसान को सिर्फ लुक्स ही नहीं उसके कैरेक्टर से भी आंकलन करें. हो सकता है, वह देखने में बहुत सुंदर हो लेकिन उनकी आदतों की वजह से शादी के बाद आपकी गाड़ी पटरी पर नहीं दौड़ पाए.

सिर्फ लुक्स पर ना जाएं

अगर घरवालों को खुशी देने के चक्कर में रहोगे तो उनके लिए तो परफेक्ट बहू या दामाद आ जाएगा, लेकिन अगर आपका मन उस परफेक्ट पार्टनर से नहीं मिला तो गई भैंस पानी में.

घरवालों की नहीं, अपनी खुशी देखिए

जितना जल्दी हो सके, उसकी पसंद और ना पसंद को जान लीजिए. क्योंकि आपको पूरी जिदंगी साथ बितानी है, इसलिए उसे जानने में देर करना आपके लिए ही ठीक नहीं होगा.

जल्द ही पार्टनर की आदतों को समझे

शादी से पहले किसी को भी लेकर ये बिल्कुल भी न सोचें कि शादी होगी तो ये बदल जाएंगे. अगर ना बदले तो नुकसान भी आपको ही होगा.

शादी के बाद बदलने की न सोचे

मिलिए भारत के 5 सबसे आमिर चाय वालों से, प्रति माह है लाखो में कमाई

NEXT