Image - Social Media

ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल आई सामने, लुक देख फैंस भी हुए कंफ्यूज

Image - Social Media 

बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की हमशक्ल सामने आ चुकी है।

Image - Social Media 

इस महिला का नाम आशिता सिंह हैं जोकि इस समय खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही है.

Image - Social Media 

आशिता बिलकुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं. जिसके चलते यूजर्स भी उन्हें बॉलीवुड की स्टार अदाकारा का डुप्लीकेट मान रहे हैं.

Image - Social Media

आपको बता दें कि आशिता अक्सर ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों पर अपने लिप सिंकिंग वाले वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

Image - Social Media 

आशिता सिंह के इंस्टाग्राम पर 2.50 लाख से फॉलोअर्स हैं. 

Image - Social Media 

आशिता सिंह के इंस्टाग्राम पोस्ट पर आपको तमाम लोग उन्हें “यंग ऐश्वर्या” कहते हुए मिल जायेंगे।

Image - Social Media 

बात करे ऐश्वर्या राय की तो वह मणि रत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

उर्फी जावेद ने इस बार केवल फूलों से ढका अपना बदन, देखे वीडियो

NEXT