Created By - Rohit Yadav

TWS Earbuds खरीदने से पहले इन 5 बातों का ध्यान रखें

बाजार में आपको TWS Earbuds के कई विकल्प मिल जाएंगे। लेकिन सही TWS ईयरबड्स खरीदने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।

ऐसे ब्रांडों की तलाश करनी चाहिए जिनके पास ईयरबड्स की एक बड़ी लाइनअप हो और जो कई सालों से ऑडियो प्रोडक्ट की पेशकश कर रहे हों।

ब्रांड और कीमत को ध्यान में रखें

नए ईयरबड्स खरीदते समय इसके डिजाइन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर TWS ईयरबड्स बहुत बड़े हैं, तो यूजर्स को कान में दर्द हो सकता है। वहीं अगर इसका साइज बहुत छोटा है तो कान से बाहर निकलने का खतरा रहता है।

Earbuds का डिजाइन

नए ईयरबड्स खरीदते समय, संगीत प्लेबैक और कॉल, ट्रिगर, क्विक पेयरिंग का नियंत्रण जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं होनी चाहिए।

TWS Earbuds के फीचर्स

TWS ईयरबड्स में साफ और बैलेंस्ड साउंड होनी चाहिए. इनमें बास साउंड ना तो ज्यादा होना चाहिए और ना ही कम। आम यूजर्स के लिए 6mm ड्राइवर्स, जबकि ज्यादा साउंड की इच्छा करने वाले यूजर्स के लिए 10mm ड्राइवर होना चाहिए।

साउंड और कॉल क्वालिटी 

ईयरबड्स की बैटरी लाइफ सबसे अहम चीज है। अच्छे TWS ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 4-5 घंटे तक चल सकते हैं।

बैटरी लाइफ

UPI Payments: आप भी मोबाइल से पेमेंट करते हैं तो जानें ये 5 बातें

आगे पढ़े