Image Credit - Social Media

विराट कोहली के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को प्रेम कोहली और सरोज कोहली के घर दिल्ली में हुआ था।

1

विराट का नीकनेम 'चीकू' है और ये नाम उनके क्रिकेट कोच अजीत चौधरी ने दिया था।

2

विराट ने क्रिकेट करियर की शुरूआत वर्ष 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़कर की थी।

3

2006 में रंजी ट्रॉफी के एक खास मैच में कर्नाटका के विरुद्ध खेलते वक्त उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था। फिर भी उन्होंने टीम को नहीं छोड़ा और दिल्ली की तरफ से अपना रंजी पदार्पण किया।

4

विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं, उन्होंने चार बार टैटू बनवाएं हैं। समुराई यौद्धा वाला टैटू उन्हें सबसे अधिक पसंद है।

5

कोहली अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। उनका नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले आदमियों में शामिल हैं।

6

विराट कोहली की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात 2013 में एक ऐड की शूटिंग के दौरान हुई थी। उसके बाद कोहली अनुष्का को डेट करने लगे।

7

विराट की लड़कियों में लोकप्रियता गजब की है। उन्हें खून से लिखे प्रेम पत्र मिलना बहुत सामान्य बात है।

8

कोहली अपने बैट पर एमआरएफ (MRF) लिखवाने के हर मैच में 3 लाख रूपये लेते हैं।

9

2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों से उन्हें अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था।

10

सुरेश रैना के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT