Image Credit - Social Media

सुरेश रैना के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

27 नवंबर 1986 को गाजियाबाद में जन्मे रैना ने भारत के लिए कुल 226 वनडे, 78 टी20 और 18 टेस्ट मैच खेले हैं।

1

पश्चिमी यूपी के मुरादनगर के रहने वाले सुरेश रैना का निकनेम सोनू है।

2

सुरेश रैना अपने डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे। श्रीलंका के मुरलीधरन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था।

3

भारत की तरफ से सबसे पहले तीनों फॉरमेट में शतक जमाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है।

4

सुरेश रैना भारत के पहले क्रिकेटर हैं जिसने टी20 में 6000 और 8000 रन बनाने का कारनामा किया है।

5

आईपीएल में सबसे पहले 3000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड भी रैना ने बनाया था।

6

सुरेश रैना अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे, टेस्ट, टी20 अंतरराष्ट्रीय, वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में कम से कम एक शतक जरूर मारा है।

7

सुरेश रैना कभी भी छक्के मारने का माद्दा रखते थे। युवराज सिंह के बाद रैना ही क्लीन छक्के मारने के लिए भारतीय टीम में जाने जाते थे।

8

बतौर फील्डर रैना मैदान पर बेहद मुस्तैद थे। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और फील्डर जॉन्टी रोड्स ने उन्हें सबसे अच्छे फील्डर्स में शुमार किया है।

9

एमएस धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को संन्यास का ऐलान किया था और उन्हीं के साथ सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

10

स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT