Image Credit - Social Media

एस० एस० राजमौली के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

एस० एस० राजमौली का पूरा नाम कुदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है। वो कर्नाटक के रायचुर से ताल्लुक रखते हैं और कन्नड़ भाषा को बेहतर तरीके से बोल सकते हैं।

1

राजामौली ने ईटीवी तेलुगू के एक शो में के.रघुवेंद्र राव के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

2

राजामौली केo वीo विजयेंद्र प्रसाद के बेटे हैं। विजयेंद्र प्रसाद स्क्रिप्ट राइटर हैं, उन्होंने 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग की है।

3

एस० एस० राजमौली की पहली फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’  थी, जो हिट साबित हुई।

4

एस० एस० राजमौली ने रमा राजामौली से शादी की है। उनकी पत्नी पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. उन्होंने 'बाहुबली' की दोनों फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है।

5

फिल्मों का निर्देशन करने से पहले राजामौली अपनी काल्पनिक चीजों को टीवी शो के जरिए दर्शकों को दिखाते थे।

6

राजामौली ने अब तक अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 12 फिल्में बनाई हैं और ये सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं।

7

जहां एस एस राजामौली देशभर में अपने इसी नाम से फेमस हैं. वहीं, उन्हें घर में प्यार से नंदी कहकर बुलाया जाता है।

8

एस एस राजामौली मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के बड़े फैन हैं।

9

राजामौली, डायरेक्टर शंकर के बाद इंडस्ट्री के दूसरे ऐसे निर्देशक हैं, जिन्होंने अभी तक अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है।

10

विशाल ददलानी के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT