Image Credit - Social Media

सलमान खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

सलमान खान का असली नाम अब्‍दुल रशीद सलीम सलमान खान है, यह नाम उन्हें उनके पिता और दादा के नाम से मिला हुआ है।

1

कहा जाता हैं कि, सलमान खान के पूर्वज अफगानी पठान थे, जो 1800 के दशक के मध्य में इंदौर, मध्य प्रदेश में आकर बस गए थे।

2

सलमान खान का पालन-पोषण हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों में हुआ हैं. क्योंकि उनके पिता मुस्लिम और माँ हिंदू परिवार से आती हैं।

3

आपको जान के हैरानी होगी की हमारे पसंदीदा स्टार सलमान खान केवल 12वी कक्षा तक ही पढ़े हुए हैं।

4

सलमान खान शुरुआत से ही एक लेखक बनना चाहते थे. 1990 में आई फिल्म बागी: ए रिबेल फॉर लव की कहानी सलमान खान ने ही लिखी थी।

5

1988 में बतौर सहायक अभिनेता सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ रिलीज हुई थी।

6

1989 में बतौर हीरो सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई।

7

सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' के लीड एक्टर का रोल सबसे पहले सलमान खान को मिला था, लेकिन सलमान विल्लन का रोल नहीं करना चाहते थे।

8

2004 में पीपुल मैगजीन ने सलमान को बेस्ट लुकिंग मैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में सातवां और भारत में पहला स्थान दिया था।

9

सलमान अपने खाली समय में पेंटिंग करना पसंद करते हैं उन्होंने कई पेंटिंग बनाई है जिसमे से कई पेंटिंग्स आमिर खान ने भी खरीदी हैं।

10

सैफ अली खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT