राकेश झुनझुनवाला के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

राकेश झुनझुनवाला, जिन्हें अक्सर भारत का वारेन बफे कहा जाता है, का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद में हुआ था और वे मुंबई में पले-बढ़े।

#1

राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में महज 5,000 रुपये की कैपिटल के साथ निवेश की शुरुआत की थी. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, आज उनके पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

#2

उनका सबसे पहला निवेश Tata Tea में था। जिसकी कीमत 1985 में मात्र 43 रुपए प्रति शेयर थी लेकिन जब एक साल बाद राकेश झुनझुनवाला ने अपने शेयर बेचे तब स्टॉक की कीमत 143 रुपए हो चली थी।

#3

राकेश झुनझुनवाला को 1986 में 5 लाख रुपये का पहला बड़ा मुनाफा हुआ था. 1986 और 1989 के बीच उन्‍होंने करीब 20-25 लाख का मुनाफा कमाया था.

#4

फोर्ब्‍स की दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.6 अरब डॉलर (करीब 44 हजार करोड़ रुपये) थी. वे भारत के 48वें सबसे अमीर व्‍यक्ति थे.

#5

राकेश झुनझुनवाला का राजस्‍थान से नाता है. उनके पूर्वज राजस्‍थान के झुंझुनू से थे. उनके पिता इनकम टैक्‍स में कमिश्‍नर थे.

#6

राकेश झुनझुनवाला को भारत में शेयर बाजार का बिग बुल  कहा जाता था.

#7

Akasa Airlines राकेश झुनझुनवाला द्वारा शुरू की गई सबसे सस्ती एयरलाइंस है.

#8

सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक करने के बाद, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और रेखा झुनजुनवाला से शादी की, जो एक शेयर बाजार निवेशक भी थीं।

#9

14 अगस्त 2022 को 62 साल की उम्र में भारत के बिगबुल का निधन हो गया.

#10

Next - किशोर कुमार के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!