Image Credit - Social Media

राजू श्रीवास्तव के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसम्बर 1963 को कानपुर के एक साधरण से परिवार में हुआ था.

1

राजू के पिता एक जाने-माने कवि थे जिनको लोग बलाई काका के नाम से जानते थे. वहीं मां एक गृहणी थीं.

2

राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश है। वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले हैं।

3

राजू श्रीवास्तव हमेशा से हास्य कलाकर बनना चाहते थे। उन्हें अमिताभ बच्चन को देख अभिनय और फिल्मों का शौक चढ़ा। वह अक्सर अमिताभ की मिमिक्री करते थे।

4

राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो 'टी टाइम मनोरंजन' से की थी।

5

कॉमेडियन बनने मुंबई आए राजू श्रीवास्तव ने खर्चा उठाने के लिए ऑटो भी चलाया।

6

उन्हें पहला ब्रेक भी ऑटो में बैठी एक सवारी की वजह से मिला था। जब उन्हें शो मिलने शुरू हुए तो उन्होंने 50 रुपये में कॉमेडी की।

7

फिल्मों और कॉमेडी के बाद राजू श्रीवास्तव बिग बॉस 3 के भी हिस्सा रहे थे। वो इस शो में जीत नहीं पाए, लेकिन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

8

राजू श्रीवास्तव की शादी 1993 में उनकी शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई थी.

9

राजू को मल्टीनेशनल और कॉरपोरेट ऑफिसों में कर्मचारियों को हंसाने के लिए बुलाया जाता था। वे अपने चुटकुलों से लोगों को हंसाकर काम के तनाव को थोड़ी देर के लिए भूला देते थे।

10

कृष्णम राजू के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT