करीना कपूर खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

करीना कपूर का जन्म 21 सितम्बर 1980 को भारत के महाराष्ट्र प्रांत की राजधानी मुंबई में बसे पंजाबी मूल के कपूर परिवार में हुआ था.

#1

करीना के अनुसार उनका प्रथम नाम, एन्ना करेनिना नामक पुस्तक से लिया गया है।

#2

करीना फिल्म इंडस्ट्री के फेमस 'कपूर' खानदान से ताल्लुक रखती हैं और उनके चाचा ऋषि कपूर और चचेरा भाई रणबीर कपूर हैं.

#3

कपूर की पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल और बाद देहरादून के वेल्हैम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल से हुई है। इसके अलावा भी करीना कपूर ने बहुत सारी डिग्री हासिल किया है.

#4

करीना कपूर मुंहफट है जो उनको बोलना होता है वह सामने बोल देती है जिसकी वजह से वह कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में फसी है. बिपाशा बसु को उन्होंने एक बार काली बिल्ली कहकर बुलाया था.

#5

एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने कहा था कि सलमान खान उन्हें पसंद नहीं है और वह एक अच्छे एक्टर नहीं है.

#6

रणबीर कपूर की हिट फिल्म रामलीला के लिए फीमेल एक्टर के लिए करीना कपूर को चुना गया था लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने के लिए मना किया जिसका उन्हें बाद में बहुत उपसोस हुवा।

#7

करीना कपूर ने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है "नॉट लूज़ योर माइंड लूज़ योर वेट"

#8

करीना कपूर का शादी से पहले 2 अभिनेताओं शाहिद कपूर और हृतिक रोशन के साथ अफेयर रह चुके हैं.

#9

लंदन के मैडम तुसाद गैलरी में करीना का भी मोम का पुतला रखा हुआ है, जहां अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, और रितिक रोशन के भी पुतले मौजूद हैं.

#10

Next - कियारा आडवाणी के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!