JetSetGo की CEO कनिका टेकरीवाल के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

कनिका टेकरीवाल एक भारतीय उद्यमी, मैराथन धावक, चित्रकार और एक यात्री हैं। वह JetSetGo एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सह-संस्थापक और सीईओ हैं। 

#1

जेटसेट गो की मालकिन कनिका का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता रियल एस्टेट और केमिकल के कारोबार से जुड़े हुए हैं। 

#2

कनिका की प्रारंभिक शिक्षा दक्षिण भारत के एक बोर्डिंग स्कूल में हुई। इसके बाद कनिका ने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया। डिजाइन में डिप्लोमा डिग्री अर्जित की। बाद में वह मुंबई चली गईं और अपने दोस्त सुधीर पेरला के साथ अपनी खुद की कंपनी शुरू की। 

#3

दिल्ली की रहने वाली कनिका ने एविएशन इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है। वह सिर्फ 21 साल की उम्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई थीं लेकिन बीमारी को मात देने के बाद कनिका ने JetSetGo नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया और आज वह इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनकर उभरी हैं।

#4

कनिका फोर्ब्स और बीबीसी की लिस्ट में दुनिया की 100 सबसे पॉवरफुल महिलाओं की सूची में आती हैं।

#5

कनिका को भारत सरकार की ओर से ईकॉमर्स के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

#6

जेटसेटगो दिल्ली स्थित प्राइवेट जेट कॉन्सिएर्ज सर्विस कंपनी है। इसके जरिए लोग आसानी से प्राइवेट एयरक्रॉफ्ट, हेलिकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। 

#7

कनिका जब 17 साल की थी, तब ही एक नामी जेट कंपनी में नौकरी शुरू किया था। आज वह खुद एक कंपनी की मालकिन हैं।

#8

दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का टर्नओवर 150 करोड़ रुपये है।

#9

जेटसेटगो के निवेशकों में सीमेंट व्यवसायी पुनीत डालमिया (Puneet Dalmia) और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी शामिल है।

#10

कनिका टेकरीवाल का जीवन परिचय