Image Credit - Social Media
फवाद खान का जन्म 29 नंवबर 1981 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था।
फवाद के पिता भारत के पंजाब और उनकी मां उत्तर प्रदेश के लखनऊ की थीं लेकिन भारत-पाक विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया था।
फवाद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिशियन की थी। उनका बैंड पैराडीम 1994 से 2000 के बीच मशहूर रहे दो रॉक बैंड्स में से था।
फवाद खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'खुदा के लिए' नमक फिल्म से की थी।
फवाद खान लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर, हुंडई वरना, फॉर्च्यूनर जीप और बेंटले कॉन्टिनेंटल भी शामिल है।
'खुदा के लिए' फिल्म ने फवाद खान को अपना पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिलाया था।
फवाद खान ने 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर थीं।
'ऐ दिल है मुश्किल' फवाद की बॉलीवुड में आखिरी फिल्म थी।
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अपने सीरियल्स के जरिये मोटी कमाई करते हैं। वो हर एपिसोड के लिये 15 से 20 लाख पाकिस्तानी रुपये की फीस लेते हैं।
फवाद खान सैमसंग, पेप्सी, ओए होए, क्यू मोबाइल, टीयूसी बिस्किट्स जैसे कई ब्रांड्स के विज्ञापन में नज़र आ चुके हैं।
सैफ अली खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!