Image Credit - Social Media

एलोन मस्क के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था। उनकी मां माए मस्क मॉडल थीं और पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियर, पायलट, प्रॉपर्टी डेवलपर थे।

1

12 साल की उम्र में ही मस्क ने एक वीडियो गेम (BLASTER) बनाया और फिर उसे एक मैगजीन को 500 डॉलर में बेच दिया।

2

Elon Musk एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा समय किताबे पढ़ने में बिताते हैं.

3

कहा जाता है कि जब एलोन मस्क कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर 1$ से भी कम ख़र्च करते थे।

4

1999 में एलन मस्क ने करीब एक करोड़ डॉलर के निवेश से 'एक्स डॉट कॉम' की शुरुआत की। बाद में ये कॉन्फीनिटी नाम की कंपनी के साथ मर्ज हो गई। जिसे अब पेपाल के नाम से जाना जाता है।

5

2020 में एलन मस्क ने अपने सभी सात आलीशान बंगले बेच दिए। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अब मस्क 20x20 के एक किराए के घर में रहते हैं।

6

एलोन मस्क ने एक बार अपने दोस्त का घर किराए पर लिया था और हर वीकेंड की शाम वे उस घर को अपने कॉलेज के दोस्तों के लिए नाइट क्लब में बदल देते थे। इस नाइट क्लब की एंट्री फीस 5$ होती थी।

7

एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने बताया था कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें अपने खर्च के लिए दोस्तों से उधार लेना पड़ा था। हालांकि, बाद में सबकुछ सही हो गया। 

8

मस्क चाहते हैं कि लोग उन्हें एक निवेशक की बजाय इंजीनियर के रूप में जानें।

9

मशहूर फिल्म आयरन मैन-2, द सिम्पसन, बिग बैंग थ्योरी और साऊथ पार्क जैसी फिल्मों में मस्क एक्टिंग कर चुके है।

10

गौतम अडानी के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT