Image Credit - Social Media

देबिना बनर्जी के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

देबिना बनर्जी का जन्म 18 अप्रैल 1983 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था।

1

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन कोलकाता से पूरी की थी। आगे गोखले मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज कोलकाता से स्नातक की डिग्री हासिल की थी।

2

देबिना बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में हिंदी फिल्म इंडियन बाबू से की थी।

3

इन्होनेअम्माईलु अब्बायिलू, नंजुंडी और पेरारासु जैसे फिल्मो मे भी काम किया है।

4

देबिना बनर्जी ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत 2005 में एक तमिल टीवी धारावाहिक "मायावी" से की थी।

5

देबिना को लाइमलाइट साल 2011 में आई एन डी टीवी धारावाहिक रामायण से मिली थी।

6

15 फरवरी 2011 को बनर्जी ने अभिनेता गुरमीत चौधरी से शादी की। उनकी एक बेटी भी है।

7

देबिना अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ 2013 में पॉपुलर भारतीय टीवी रियलिटी शो नच बलिए सीजन 6 में भी भाग ले चुकी हैं।

8

देबिका अपने पति गुरमीत के साथ 2014 में फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी का ब्लॉकबस्टर में भी नजर आई थी।

9

देबिना बनर्जी ने हिंदी सिनेमा के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मो मे काम किया है।

10

माहिरा खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT