Image Credit - Social Media
स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड राज्य में 16 मार्च 1958 को हुआ था।
जनरल बिपिन रावत के पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह जी भी रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
जनरल बिपिन रावत फोर्ट लीवनवर्थ, यूएसए (USA) में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और हायर कमांड कोर्स के स्नातक थे।
राजपूत घराने से ताल्लुकात रखने वाले बिपिन रावत ने ग्यारहवीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से वर्ष 1978 में अपने सैन्य करियर की शुरुआत की थी।
जनरल बिपिन रावत को सैन्य मीडिया रणनीतिक अध्ययन पर उनके शोध के लिए CCSU, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया था।
जनरल बिपिन रावत नेपाली सेना में मानद जनरल भी रह चुके थे।
जनरल बिपिन रावत जी कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स का भी नेतृत्व कर चुके हैं।
बिपिन रावत को आर्मी में ऊंचाई पर जंग लड़ने और काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन यानी जवाबी कार्रवाई के एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता था।
आर्मी सर्विस के दौरान उन्होंने एलओसी, चीन बॉर्डर और नॉर्थ-ईस्ट में एक लंबा वक्त गुजारा था।
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून द्वारा जनरल बिपिन रावत ‘सोर्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया गया था।
लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!