Image Credit - Social Media

आयुष्मान खुराना के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिता पेशे से एक ज्योतिष हैं और मां हाउस वाइफ हैं।

1

आयुष्मान खुराना के बचपन का नाम आयुष्मान नहीं बल्कि निशांत खुराना था। लेकिन 3 साल का होने पर उनके माता पिता ने उनका नाम आयुष्मान खुराना कर दिया।

2

आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में अपनी पहली नौकरी की, जहां उन्होंने बतौर आरजे काम किया।

3

आयुष्मान खुराना जब 4 वर्ष के थे तब एक बार टीवी पर मूवी तेज़ाब में माधुरी दीक्षित का अभिनय देखकर उन्होंने फिल्मी क्षेत्र में उतरने का फैसला कर लिया था।

4

आयुष्मान खुराना की शुरुआत टीवी शो रोडीज सीजन 2 से हुई थी। इस सीजन को उन्होंने जीता था।

5

अपने स्ट्रगल के दिनों में आयुष्मान पश्चिम एक्सप्रेस से लेकर पंजाब मेल में अपने दोस्तों के साथ गाना गाते हुए जाते थे। लोग उन्हें इतना ज्यादा पसंद करते थे कि खुशी-खुशी पैसे भी दे देते थे।

6

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयुष्मान खुराना एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ चार्ज करते हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 9 मिलियन यानी कि 67 करोड़ के आसपास है।

7

आयुष्मान खुराना अपनी पहली मूवी ‘Vicky Donor’ को अभिशाप मानते हैं क्योंकि इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस ने काफी एक्सपेक्टेशन बढ़ा दी थी। विक्की डोनर के हिट होने के बाद आयुष्मान की अगली तीन मूवी फ्लॉप हुई।

8

विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना एक स्पर्म डोनर के किरदार में थे लेकिन क्या आप यह जानते हैं की आयुष्मान खुराना जब 20 साल के थे तब वे अपना एक बार स्पर्म डोनेट कर चुके हैं।

9

आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ के पंजाबी फैमिली से हैं इसीलिए उनकी बोली में पंजाबी टच होने के कारण कई ऑडिशन में उन्हें रिजेक्शन भी झेलनी पड़ी।

10

प्रभास के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT