Image Credit - Social Media

अजय देवगन के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

अजय देवगन मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे, मशहूर अभिनेत्री रह चुकी तनूजा ठाकूर के दामाद और बेहतरीन फिल्म एक्ट्रेस काजोल के पति है।

1

अजय देवगन का असली नाम ‘विशाल’ है पर अपनी मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम अजय रख लिया था।

2

अजय का निकनेम ‘राजू’ है और उन्हें घर में सभी लोग राजू कहकर ही बुलाते है।

3

सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ में सलमान ख़ान के रोल के लिए पहली पसंद अजय देवगन थे। पर अजय का पसंदीदा रोल वो था जो शाहरूख़ ने करना था, वह रोल ना मिलने पर अजय ने फिल्म करने से मना कर दिया।

4

अजय जब फिल्मों में आए तो उनकी शक्ल-सूरत की खिल्ली उड़ाई गई थी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने अजय को ‘डार्क हॉर्स’ कहा और बिग बी की कसौटी पर अजय खरे उतरे।

5

साल 1985 में आई फिल्म ‘प्यारी बहना’ में अजय ने मिथुन चक्रवर्ती का बाल किरदार भी निभाया था।

6

अजय को एक आंख में कुछ समस्या है, जिसकी वजय से उन्हें कम टीवी-फिल्में देखने के लिए कहा गया है।

7

अजय की मां ने उनके सटंट सीन करने पर पाबंदी लगा रखी है। इसकी वजह से अजय सटंट सीन पूरी सावधानी के साथ करते है।

8

अजय देवगन को फिल्मी पार्टिया पसंद नही है। काम खत्म होते ही वे घर जाकर बच्चो के साथ खेलना पसंद करते है।

9

अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त और सलमान ख़ान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते है।

10

आमिर खान के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT