Image Credit - Social Media

अयान मुखर्जी के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

15 अगस्त साल 1983 में कोलकाता में जन्में अयान के पिता बंगाली और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने कलाकार रह चुके हैं।

1

अयान मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत अपने ही जीजा आशुतोष गोवारीकर की फिल्म स्वदेश में सह निर्देशक के तौर पर किया था।

2

निर्देशक के तौर पर अयान मुखर्जी ने वेक अप सिड मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म से अयान मुखर्जी ने पहचान बना ली थी।

3

निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत रणबीर कपूर की फिल्म वेक अप सिड से की और दूसरी फिल्म भी ये जवानी है दीवानी भी उन्हीं के साथ की थी। 

4

अयान की शुरुवाती दोनों ही फिल्मे सुपर हिट रही थी और सिर्फ दो फिल्मों से ही अयान मुखर्जी ने सफलता के झंडे गाड़ दिए।

5

ब्रह्मास्त्र मूवी के लिए एक बार फिर से अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर एक साथ आये हैं.

6

अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र मूवी पर साल 2011 में ही काम करना शुरू कर दिया था.

7

ब्रह्मास्त्र मूवी के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के अनुसार इस मूवी के कुल 3 भाग होंगे जिसे द ट्राइलॉजी के नाम से जाना जाएगा।

8

अयान मुखर्जी, बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के चचेरे भाई हैं.

9

अयान मुखर्जी को 2010 'सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक (पुरुष)' के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिल चूका है।

10

रणबीर कपूर के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

NEXT