विद्या बालन के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!

By HindiQueries

विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को एक तमिलियन परिवार में हुआ था।

#1

विद्या बालन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू ना हो सकी, जिसका सारा ठीकरा डायरेक्टर ने विद्या को अपशगुन कहकर उन पर फोड़ दिया।

#2

मलयालम फिल्म के बाद वो तमिल इंडस्ट्री गयी जंहा वो रन की एक स्केड्युल का शूट पूरा कर चुकीं थीं लेकिन किसी वजह से उनका ये रोल दूसरी एक्ट्रेस को दे दिया गया।

#3

विद्या ने कई टीवी कमर्शियल ऐड और टीवी सीरियल में काम किया है। विद्या ने प्रसिद्ध टीवी शो 'हम पांच' में भी काम किया है।

#4

विद्या बालन भरतनाट्यम और कथक डांस में पूर्ण रूप से पारंगत हैं।

#5

विद्या को किताबें पढ़ना पसंद है।

#6

विद्या तमिल,मलयालम,हिंदी, और अंग्रेजी भाषा में पारंगत हैं।

#7

विद्या बालन को सफाई बेहद पसंद है, अगर वो कंही वंही भी गंदगी देखती हैं, तो उसे खुद ही साफ करने लगती हैं।

#8

2003 में विद्या बालन ने बंगाली फिल्म 'भालो थेको' में लीड रोल प्ले किया था।

#9

विद्या ने साल 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज वो लगभग 188 करोड़ की मालकिन हैं।

#10

Next - आलिया भट्ट के बारे में 10 ऐसी बाते जो आप नहीं जानते!