How To Find Trending Topics For Blog Writing In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के Article मे हम जानेगे की कैसे How To Find Trending Topics For Blog सर्च करे अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए।

हर दिन लाखो करोड़ो पोस्ट लिखे जाते है हर एक नई नई टॉपिक्स पर तो जो बड़े ब्लोग्गेर्स (Bloggers) होते है वो कहाँ से नयी टॉपिक्स लाते है कैसे लाते है आज के आर्टिकल मे हम सभ कुछ Details मे जानेगे |

तो First Step मे आपको अपना Category Decide करना है की आप किस Category मे पोस्ट लिखना चाहते हो

मे आपको उदाहरण (Example) के जरिये बताता हु जैसे की आपका वेबसाइट टेक्नोलॉजी पैर based है तो आपका Category हुआ Technology, पर Technology मे बोहोत से Sub-Category होते है जैसे की Smartphone, Computers और नयी Technologies पर भी पोस्ट लिख सकते हो ।

अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजीज पर based है तो आप बोहोत से टॉपिक्स पर पोस्ट लिख सकते हो।

अगर आपको सर्च रैंकिंग फैक्टर बढ़ाना है तो आपको ब्लॉग स्टार्ट करने पर ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा रोज़ आपको कम से कम ३ या ४ पोस्ट लिखना ही चाईए जिस से आप जल्द ही रैंक कर सके|

आप रेडी है ब्लॉग पोस्ट लिखने पर आपको टॉपिक्स नहीं पता चल पा रही है की आप किस टॉपिक्स पर लिखे, इसलिए आपको कुछ पॉपुलर सामान वेबसाइट को रोज़ देखना होगा जो और आपको वहा से नई टॉपिक्स के Ideas भी मिलेंगे तो आप रोज़ का ३ ४ पोस्ट आराम से लिख सकते हो|

2 Google Search के सहायता से

जैसे की आप जानते ही हो गूगल एक सर्च इंजन है तो आपके टाइप करते ही आपको गूगल द्वारा बोहोत से सुग्गेस्टिव मिलते है तो आप इन सुग्गेस्टिव से भी ब्लॉग पोस्ट का टॉपिक्स चुन सकते हो।

पोस्ट लिखने से पहले आपको ये भी पता रहना चाईए की इस Topics पर कितना Searches है 1 महीने मे और कितना Competition है |

google suggestion Hindi Queries

आप गूगल पर सर्च करते हो तो आपको Suggestion तो मिलते ही है पर आप अगर निचे Scroll कर के देखोगे तो आपको Search Related मिलेंगे|

तो आप इन सभी का उपयोग करके आप एक अच्छा सा पोस्ट लिख सकते हो

google related searches Hindi Queries

4 Keyword Research Tools के सहायता से

Keyword Research Tools बोहोत लहदायी होता है हमरे नई पोस्ट Topics और गूगल पैर रैंक होने के लिए।
आप को बोहोत से लोग बोलते मिलेंगे की आप फ्री का टूल उपयोग मत कीजिये आप Premium उपयोग कीजिये लेकिन आज मे २ टूल्स बतातुंगा जो की फ्री है और ये बड़े ब्लोग्गेर्स भी उपयोग करते है उनके पास प्रीमियम हो तो भी

अगर आप एक Beginners है तो आपको कोई जरूरत है प्रीमियम टूल उसे करने का आप फ्री टूल्स का उपयोग करके बोहोत अच्छा पोस्ट लिख सकते हो

तो आप Ubersuggest और Keyword Planner का उपयोग करके बोहोत बढ़िया पोस्ट लिख सकते हो आपको प्रीमियम टूल्स की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Ubersuggest नील पटेल द्वारा बनाया गया एक कीवर्ड रिसर्च टूल है हुए इसमे धीरे धीरे नए फीचर्स भी आते जा रहे है
Ubersuggest बोहोत ही बेहतरीन रीसर्च टूल है आपको अगर पता न हो तो बता दू ये फ्री टूल है जिसमे आप वेबसाइट का ट्रैफिक, रंकड कीवर्ड और टॉप पोस्ट भी देख सकते है और यहाँ से आप बैकलिंक्स भी फंड कर सकते है

इसका इंटरफ़ेस काफी ही सिंपल है और आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है |

Keyword Planner गूगल का कीवर्ड रिसर्च टूल है यहाँ पर आप को बोहोत से फैक्टर मिल जायँगे और आपको यहाँ पर रेलेटेड टॉपिक्स भी मिल जायँगे।

AnswerThePublic Tool के सहायता से

answer the public tool Hindi Queries

Answerthepublic एक Research और Content Ideas वेबसाइट है ये बोहोत ही बेहतरीन है नए Bloggers के लिए यहाँ पर आप किसी भी प्रकार का कंटेंट और टॉपिक्स को सर्च कर सकते हो।

यहाँ पर आपको जो अभी सर्च कर रहे है लोग उसके आदर पर आपको नयी टॉपिक्स आइडियाज मिलेंगे।

आप इसका उपयोग जरूर कीजिये|

आशा है आपको ये आर्टिकल पढ़ कर बोहोत से Benefits मिले। अगर आपको ऐसा लगे की हम कुछ भूल गए है इस आर्टिकल मे लिखना तो तहे मन से comments मे आपके विचार डाले।

यदि आपको How To Find Trending Topics For Blog In Hindi article पसंद आया और कुछ नया सिखने को मिला तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले। इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचाये जिस से उन सभी को लाभदाई हो सके

HindiQueries पर आप सभी को मनोरंजन, शिक्षा, जीवनी, व्यवसाय, टेक्नोलॉजी, अदि के साथ और भी बहुत सारी जानकारियां हिंदी मे प्राप्त होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment