प्रश्न :- एनसीसी (NCC) की स्थापना कब हुई और किसने की?
उत्तर :- एनसीसी (NCC) की स्थापना 16 अप्रैल 1948 में कुंजरु समिति ने की थी।
Explanation : एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्ट के तहत हुई थी। इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्तराधिकारी माना गया था। इस ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने सन 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शुरू किया था। यह एकेडमी कभी भी उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इस वजह से कुछ बेहतर योजनाओं को शुरू करने का मन बनाया गया।
इसके तहत युवाओं को शांति काल के दौरान भी बेहतर तरीके से ट्रेनिंग मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद एक कमेटी बनाई गई जिसके मुखिया पंडित एचएन कुंजरु थे। इस कमेटी की तरफ से ही स्कूल और कॉलेज के स्तर पर एक कैडेट संगठन की स्थापना की सलाह दी गई थी। इसके बाद 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्ट को गर्वनर जनरल ने स्वीकार किया। इस तरह से एनसीसी (NCC) अस्तित्व में आया।
और जाने:
क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया था? | Kya Muhammad Ne Apni Beti Se Shadi Ki Thi
पैगंबर मोहम्मद की शादी किससे हुई थी? | Paigambar Mohammad Ki Shaadi Kisse Hui Thi
हज़रत आयशा की मौत कैसे हुई? | Hazrat Aisha Ki Maut Kaise Hui
आयशा कौन थी? | Aisha Kaun Thi
आदम और हव्वा कौन थे? | Adam Aur Hawa Kaun The
बाबा आदम कौन थे? | Baba Adam Kon Tha
सम्बंधित प्रश्न:
नोट :- यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द अपनी वेबसाइट (HindiQueries.Com) पर प्रकाशित करें। साथ ही आप भी यदि पढ़ाई से जुड़े कोई भी टॉपिक जो इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है, आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से उसे इन्टरनेट पर प्रकशित कर सकते हैं।