एनसीसी की स्थापना कब हुई और किसने की थी? | NCC ki sthapna kab hui thi

प्रश्न :- एनसीसी (NCC) की स्थापना कब हुई और किसने की?

उत्तर :- एनसीसी (NCC) की स्थापना 16 अप्रैल 1948 में कुंजरु समिति ने की ​थी।

Explanation : एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट के तहत हुई थी। इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्‍तराधिकारी माना गया था। इस ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने सन 1942 में द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान शुरू किया था। यह एकेडमी कभी भी उनकी उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इस वजह से कुछ बेहतर योजनाओं को शुरू करने का मन बनाया गया।



इसके तहत युवाओं को शांति काल के दौरान भी बेहतर तरीके से ट्रेनिंग मुहैया कराने का लक्ष्‍य रखा गया था। इसके बाद एक कमेटी बनाई गई जिसके मुखिया पंडित एचएन कुंजरु थे। इस कमेटी की तरफ से ही स्‍कूल और कॉलेज के स्‍तर पर एक कैडेट संगठन की स्‍थापना की सलाह दी गई थी। इसके बाद 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट को गर्वनर जनरल ने स्‍वीकार किया। इस तरह से एनसीसी (NCC) अस्तित्‍व में आया।


और जाने:

1 2 3 4 5 7 8 9 10

सम्बंधित प्रश्न:

  • एनसीसी की स्थापना कब हुई थी
  • एनसीसी की स्थापना कब हुई और किसने की थी
  • NCC ki sthapna kab hui thi
  • NCC ki sthapna kab hui aur kisane ki thi
  • NCC ki sthapna
  • ncc ki sthapna kisne ki thi
  • एनसीसी की स्थापना
  • एनसीसी की स्थापना किसने की थी



नोट :- यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द अपनी वेबसाइट (HindiQueries.Com) पर प्रकाशित करें। साथ ही आप भी यदि पढ़ाई से जुड़े कोई भी टॉपिक जो इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है, आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से उसे इन्टरनेट पर प्रकशित कर सकते हैं।

रोहित HindiQueries के संस्थापक और सह-संस्थापक हैं। वह पेशे से एक वेब डेवलपर, प्रोग्रामर और ब्लॉगर हैं। उन्हें ब्लॉग लिखना और अपने विचारों और ज्ञान को अन्य लोगों के साथ साझा करना पसंद है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment