Fastag क्या है | Fastag का उपयोग क्या है 2022

Fastag क्या है ? | Fastag का उपयोग क्या है ?

नमस्कार दोस्तो, Hindi Queries में आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में बताने जा रहे है “ Fastag क्या है | Fastag का उपयोग क्या है “ आज हम फास्टैग से सब कुछ यहाँ पर जानेगे की फास्टैग ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे।

Fastag kya hai fastag ka upyog kya hai
Fastag Kya Hai | Fastag Ka Upyog Kya Hai

आज हम जानेंगे Fastag के बारे में कि यह फास्टैग क्या होता है? और यह कैसे काम करता है?, इसको कहां से खरीद सकते हैं और इसका यूज कहां कहां पर किया जाता है हैं और इसको रिचार्ज कैसे कराते हैं।

तो चलिए चालू करते है फास्टैग के विषय मे जानते है।

जैसे की हम जानते है टोल प्लाजा पर हम पैसे देना पड़ता था फिर छुट्टे के लिए परेशानी और मशीन की परेशानी का सामना करना पड़ता था टोल नको पर इसलिए अब इंडिया द्वारा ऑनलाइन टोल चालू हुआ मतलब अब आपको इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिस से आपका टाइम बचेगा और आप जल्द ही भर कर इसे आगे बढ़ सकते है।

यह राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकला गया है अब भारत मे इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC) चालू कर दिया है और यह 2019 दिसंबर मे सबके लिए लागू हो गया।

क्या आपको पता है फास्टैग की सुविधा 2014 से की गयी थी पर यह कुछ ही शेहरो मे उपयोग किया जाता था। पर यह अब पुरे भारत मे लागु कर दिया गया। इस से आमजनता को बोहोत से परेशानियों का सामना करना बंद हो जायेगा आपको रुकने की आवश्कता नहीं है आपको केवल फास्टैग अपने कार के आगे लगा देना है।

Fastag क्या है? (Fastag kya hai) :

fastag online toll payment
Fastag Online Toll Payment

फास्टटैग एक उपकरण है जिसको हमे अपने वाहनों के आगे वाले कांच पर लगाना होगा। इसमे Radio Frequency Identification (RFID) लगा होगा जब आप किसी टोल नका से गुज़रो गए तो ये टोल नका पर लगा फास्टैग सेंसर डिटेक्ट कर लेगा और आपके फास्टटैग से टोल प्लाजा टेक्स कट हो जायेगा।

तो इसका यह मतलब हुआ की आपको कुछ करने की आवश्कता नहीं रहेगा यह अपने आप हो जायेगा जिस से आप का टाइम भी बर्बाद नहीं होगा। जब आपके फास्टैग का बैलेंस ख़त्म हो जायेगा तो उसे आपको फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। एक फास्टैग की वैलिडिटी ५ वर्ष तक की होगी मतलब की आपको हर ५ वर्षो मे बदलवाना होगा।

Fastag के फायदे क्या है? (Benefits of Fastag) :

इसका सबसे अच्छा फयदा है की आपको जो लम्बी लम्बी लाइनों मे लगना पड़ता था अब आपको कोई लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। कभी कभी तो बहुत ट्रैफिक हो जाती थी टोल प्लाजा के वजह से तो आप इन सभी परसानियो से दूर रहेंगे। और इस से आपके डीजल और पेट्रोल की भी बचत होगी।

अभी तक यह कुछ ही शेहरो के टोल पाला मे लागू था। पर जैसे जैसे इंडिया डिजिटल बनते जा रही है वैसे ही यह नीड़नाय लिया गया और इसे सभी शहरो मे लागू कर दिया गया।

जैसे ही आप किसी टोल प्लाजा पार करेंगे वैसे ही Fastag के जरिये आपके अकाउंट से आपका टेक्स कट हो जाएगी कुछ ही देर मे फास्टैग से रजिस्टर किये नंबर पर आपको संस आ जायेगा। संस मे आपको फास्टैग द्वारा कितने राशि काटी गयी और बैलेंस कितना है ऐसे जानकारी लिखी रहेगी।

जिस से आपको भी पता रहे की कोई गलत राशि तो नहीं कटी गयी टोल प्लाजा द्वारा। यहाँ सिस्टम काफी ही बेहतर बनायीं गयी है जिस से सभी को सब कुछ जानकारी प्राप्त होते रहे।

Fastag किन किन बैंकों से रिचार्ज कर सकते है? (Fastag Recharge)

तो आप निचे दिए गए सभी बैंकों से Fastag Recharge करवा सकते है

Axis Bank
ICICI Bank
IDFC Bank
State Bank of India
HDFC Bank
Bank of Baroda
IndusInd Bank
Yes Bank
PayTM Payments Bank
Kotak Mahindra Bank
Syndicate Bank

ऊपर दिए गए बैंक में से आप किसी भी बैंक से फास्टटैग रिचार्ज करवा सकते है और भी बैंक है निचे एक टेबल दिया गया है जिसमे आपको बैंको के Fastag Helpline Number मिलेंगे आप उन हेल्पलाइन नंबर से बात कर सकते है फास्टैग के लिए ।

Bank NameHelpline Number
Axis Bank1800-419-8585
ICICI Bank1800-2100-104
IDFC Bank1800-266-9970
State Bank of India1800-11-0018
HDFC Bank1800-120-1243
Bank of Baroda1800-1034568
IndusInd Bank1860-5005004
Yes Bank1800-1200
Union Bank1800-222244
PayTM Payments Bank1800-102-6480
Kotak Mahindra Bank1800-419-6606
Syndicate Bank1800-425-0585
Karur Vysya Bank1800-102-1916
EQUITAS Small Finance Bank1800-419-1996
Federal Bank1800-266-9520
South Indian Bank1800-425-1809
Punjab National Bank080-67295310
Punjab & Maharashtra Co-op Bank1800-223-993
Saraswat Bank1800-22-9999
Fino Payments Bank1860-266-3466
City Union Bank1800-2587200
Nagpur Nagarik Sahakari Bank1800-2667183

ऊपर दिए गए हेल्पलाइन द्वारा बात कर सकते है फास्टैग के लिए जैसे की ऊपर दिए गए है HDFC Fastag, SBI Fastag, ICICI Fastag, Axis Bank Fastag और Paytm Fastag से भी कर सकते है। इन्हे आप Net Banking के जरिये भरा सकते है बैंको के माध्यम से।

आप कैसे फास्टैग रिचार्ज कर सकते है?

आप फास्टैग को अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से फास्टैग को रिचार्ज कर सकते है। आपके फास्टैग खाते मे कम से कम १०० रुपए और ज्यादा से ज्यादा १००००० तक का रिचार्ज करवा सकते है।

यह आप किसी भी टोल प्लाजा के जाकर और फास्टफ अकाउंट खुलवा सकते है इसे पता करने के लिए आप आप राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर जाकर आप अपने आस पास के पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) की स्थान जान पता कर सकते है।


आशा है आपको ये आर्टिकल पढ़ कर बोहोत से Benefits मिले। अगर आपको ऐसा लगे की हम कुछ भूल गए है इस आर्टिकल मे लिखना तो तहे मन से Comments मे आपके विचार डाले।

यदि आपको Fastag क्या है | Fastag का उपयोग क्या है article पसंद आया और कुछ नया सिखने को मिला तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले। इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचाये जिस से उन सभी को लाभदाई हो सके।

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये, तो मिलते है किसी नए रोमांचक Article के साथ ।

HindiQueries पर आप सभी को मनोरंजन, शिक्षा, जीवनी, व्यवसाय, टेक्नोलॉजी, अदि के साथ और भी बहुत सारी जानकारियां हिंदी मे प्राप्त होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment