Best 50+ Teacher Day Shayari in Hindi | Shikshak Diwas Shayari in Hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी

Best Teacher Day Shayari in Hindi (टीचर्स डे शायरी), शिक्षक दिवस पर शायरी, शिक्षक दिवस की शायरी, Shikshak Diwas Shayari in Hindi & Teacher Day Shayari Hindi me

नमस्कार दोस्तों Hindi Queries में आपका स्वागत है। आज के दिन हम आपके लिए Best Teacher Day Shayari in Hindi (शिक्षक दिवस शायरी) लाये है जो की आपको बहुत ही पसंद आएगा। यह लिस्ट हम बहुत अच्छे से आपके लिए चुन कर लाये है।

Teacher Day Shayari in Hindi
Teacher Day Shayari in Hindi

शिक्षक दिवस एक बहुत ही खाश दिन होता है हमारे प्रिय शिक्षकों और हमारे लिए भी। इसी दिन हम अपने शिक्षकों के लिए यह सामारोह मे अपने शिक्षकों को शामिल करते है और सभी मिल कर शिक्षकों की प्रसंशा करता है।

इस दिन हम शिक्षकों के योगदान के लिए उनको सम्मान देने के लिए भारत मे हर साल 5 सितंबर को Teacher’s Day को मनाया जाता है। इस सामरोह मे विद्यार्थी अपने प्रिय शिक्षकों के लिए भाषण अथवा Teacher Day Shayari Hindi me सम्मान देने के लिए बोलते है। आज हम ऐसे ही बहुत सारे Teacher Day Shayari in Hindi (टीचर्स डे शायरी), Shikshak Diwas Shayari in Hindi &शिक्षक दिवस शायरी लाये है जो की आप इन समारोह मे उपयोग कर सकते है।

अक्सर यह समारोह हर स्कूलों मे मनाया जाता है और हर शिक्षको के लिए यह दिन बहुत ही पर्व की बात होती है। इस लिए यह बहुत ही अच्छे से मनाया जाता है इन दिन मे हर एक कुछ ना कुछ अपने जीवन के बारे मे बताते है और हमें आगे बढ़ने के लिए बोलते है। हमरे जीवन मे शिक्षकों की बाते बहुत ही महत्त्पूर्ण होती है।

हमारे जीवन हर कोई शिक्षक होता है जो हमे कुछ ना कुछ सीखा कर जाता है। इसलिए हमे भी ऐसे Teacher Day Shayari in Hindi का उपयोग करके जरूर उनकी सराहना करनी चाईए।

तो चलिए अब हम Teacher Day Shayari in Hindi (टीचर्स डे शायरी), Shikshak Diwas Shayari in Hindi & शिक्षक दिवस शायरी देखते है।

Teachers Day Shayari in Hindi

happy teacher day in hindi
happy teacher day in hindi

आज के आर्टिकल मे हम Happy Teachers’ Day Hindi Shayari, Teachers Day Shayari in Hindi, Teacher Day Shayari, Teachers Day Ki Hindi Shayari, Teachers Day Par Shayari in Hindi, Shikshak Diwas Shayari in Hindi, teachers day wishes in hindi, Teacher day shayari, शिक्षक दिवस पर शायरी, शिक्षक दिवस की शायरी, शिक्षक दिवस शायरी, Teachers day पर शायरी, Shikshak Diwas पर शायरी, शिक्षक दिवस बधाई शायरी, टीचर्स डे हिंदी शायरी, टीचर्स डे पर हिंदी शायरी, टीचर्स दिवस की शायरी & शिक्षक दिवस शुभ कामनाएं शायरी लाये है।

Best Happy Birthday Shayari in Hindi

Best Shayari Photo in Hindi

Teachers Day Ki Hindi Shayari

गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले  गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान॥
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना॥

Happy Teachers Day Shayari in Hindi

साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं॥
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम॥

Teachers day Hindi Shayari

जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं॥
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय॥

Teachers day wishes in Hindi

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक,
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता॥
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सिखने और पढ़ाई के लिए,
ए गुरू हम है तेरे शुक्रगुजार।

Shikshak Diwas Shayari in Hindi

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते॥
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं॥

Teacher Day Shayari Hindi me

गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता॥
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी॥

शिक्षक दिवस पर शायरी

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ॥
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया॥

शिक्षक दिवस की शायरी

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,
राहों को सरल बनाते हैं आप॥
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल॥

Teachers day पर शायरी

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से

शिक्षक दिवस बधाई शायरी

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

Shikshak Diwas Shayari

रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया

Teachers Day Par Shayari in Hindi

तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है,
आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है,
मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है,
और वो व्यक्ति आप हैं

टीचर्स डे शायरी

गुरु का महत्व कभी ना होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान
हमारा मार्गदर्शक बनने के लिए ,
हमें प्रेरित करने के लिए,
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद

टीचर्स डे हिंदी शायरी

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा
आप से ही सीखा, आप से ही जाना ,
आप को ही बस हमने गुरु है माना सीखा है
सबकुछ बस आपसे हमने,
शिक्षा का मतलब बस आपसे ही जाना

टीचर्स दिवस की शायरी

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जला कर हम विद्यार्थी की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जला कर हम विद्यार्थी की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं

Shikshak Diwas पर शायरी

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम इसके सदा आभारी ही रहेंगे

हमे आशा है की आज की यह आर्टिकल Teacher Day Shayari in Hindi जरूर पसंद आयी होगी। इन सभी Teacher Day Shayari in Hindi के मदद से आप अपने प्रिय शिक्षकों को Teacher’s Day की हार्दिक शुभकामनायें दे सकते है और उनके आशीर्वाद पा सकते है।

Best Sad Shayari in Hindi

Best Attitude Status in Hindi

Best Whatsapp Status in Hindi

हमारे लिए एक शिक्षक का योगदान काफी ही महत्त्पूर्ण होता है। एक विद्यार्थी के भविष्य के लिए टीचर की एक अहम् योगदान होता है यह हमे कभी भूलना नहीं चाईए। शिक्षक हमे सामाज मे एक अच्छे नागरिक बनने और रेहना सिखाते है।

अगर आपको Teacher Day Shayari in Hindi पसंद आयी होगी तो आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वह भी अपने शिक्षक के लिए ऐसे Teacher Day Shayari in Hindi पढ़ सके।

Teacher Day Shayari in Hindi

गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये।

Shikshak Diwas Shayari in Hindi

ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।

Teacher Day Shayari Hindi me

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।

शिक्षक दिवस शायरी

सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।


आशा है आपको ये आर्टिकल पढ़ कर बोहोत से Benefits मिले। अगर आपको ऐसा लगे की हम कुछ भूल गए है इस आर्टिकल मे लिखना तो तहे मन से Comments मे आपके विचार डाले।

यदि आपको Best Teacher Day Shayari in Hindi & Shikshak Diwas Shayari in Hindi article पसंद आया और कुछ नया सिखने को मिला तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले। इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचाये जिस से उन सभी को लाभदाई हो सके।

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये, तो मिलते है किसी नए रोमांचक Article के साथ ।

HindiQueries पर आप सभी को मनोरंजन, शिक्षा, जीवनी, व्यवसाय, टेक्नोलॉजी, अदि के साथ और भी बहुत सारी जानकारियां हिंदी मे प्राप्त होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment